ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति मुर्मू, विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगी भाग

New Delhi, 13 जुलाई . राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू Monday और Tuesday को दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर रहेंगी. इस दौरान वे भुवनेश्वर और कटक में आयोजित कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी.

अपने दौरे के पहले दिन, यानी 14 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भुवनेश्वर के पांचवें दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि होंगी और छात्रों को डिग्रियां प्रदान करेंगी.

अगले दिन 15 जुलाई को वे कटक में स्थित रेवेंशॉ विश्वविद्यालय के 13वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी. साथ ही, वे रेवेंशॉ गर्ल्स हाई स्कूल की तीन इमारतों के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास भी करेंगी.

इसके अलावा, राष्ट्रपति आदिकवि सारला दास की जयंती समारोह में भी भाग लेंगी और इस अवसर पर कालींग रत्न पुरस्कार-2024 प्रदान करेंगी.

राष्ट्रपति का यह दौरा ओडिशा के शैक्षिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

इससे पहले ओडिशा के Chief Minister मोहन चरण माझी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. मुलाकात के बाद सीएम ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि राष्ट्रपति भवन में ओडिशा की धरती की गौरव राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार भेंट हुई. इस अवसर पर, हमने ओडिशा की विकास यात्रा, एक समृद्ध ओडिशा के निर्माण के लिए हमारे रोडमैप और केंद्र एवं राज्य के बीच प्रभावी समन्वय के माध्यम से ओडिशा के विकास को और गति देने के तरीकों पर चर्चा की.

उन्होंने कहा कि मैंने राष्ट्रपति को “ओडिशा विजन 2036 – 2047” भी प्रस्तुत किया.

इसके साथ ही, मोहन चरण माझी ने पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी. Chief Minister माझी ने मुलाकात के बाद social media पर एक पोस्ट में Prime Minister का आभार जताया.

उन्होंने लिखा, “Prime Minister Narendra Modi से मिलना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं ओडिशा के विकास के लिए उनके निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन के लिए आभारी हूं.”

डीएससी/एबीएम