गांधीनगर, 13 जुलाई . मुजपुर-गंभीरा पुल दुर्घटना को Gujarat की भूपेंद्र पटेल Government गंभीरता से ले रही है. Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए प्रारंभिक जांच के बाद जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया था. वहीं, Gujarat Government ने इस सख्त रुख के बाद अत्यंत संवेदनशील भूमिका दिखाई और पीड़ितों को सहायता राशि दी.
मुजपुर-गंभीरा पुल दुर्घटना के संदर्भ में राज्य Government ने अत्यंत संवेदनशील रूप दिखाते हुए पीड़ितों को 62 लाख रुपए की आर्थिक सहायता वितरित की. इसके अंतर्गत मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता दी गई.
प्रदेश Government का यह कदम दिखाता है कि वह मुजपुर-गंभीरा पुल दुर्घटना में प्रभावित परिवारों और घायलों की सहायता के लिए अत्यंत संवेदनशील है. Chief Minister के मार्गदर्शन में राज्य Government द्वारा घोषित की गई आर्थिक सहायता के अंतर्गत आज उपलब्ध सूची के अनुसार वर्तमान में प्रभावितों को कुल 62 लाख रुपए की रकम के चेक वितरित किए गए हैं.
राज्य Government द्वारा इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की गई थी, जिसके अंतर्गत Sunday को छोटाउदेपुर के सांसद जशुभाई राठवा और पादरा के विधायक चैतन्य सिंह झाला ने सहायता राशि के चेक का वितरण किया.
घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए यह सहायता तत्काल स्वीकृत की गई थी और बिना किसी देरी के इसे वितरित किया गया. उपलब्ध सूची के अनुसार, वर्तमान में कुल 62 लाख रुपए के चेकों का वितरण किया गया है, जिसमें चार घायलों और 15 मृतकों के परिजन शामिल हैं.
सांसद जशुभाई राठवा और पादरा के विधायक ने दुर्घटना का शिकार बने परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और इस दुर्घटना को लेकर दुख व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की.
वहीं, इससे पहले Chief Minister ने हादसे पर दुख जाहिर करते हुए social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा था, “आणंद और वडोदरा को जोड़ने वाले गंभीरा पुल का एक हिस्सा ढहने से हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद है. राज्य Government इस त्रासदी से प्रभावित प्रत्येक परिवार के साथ पूरी संवेदना के साथ खड़ी है.”
–
एससीएच/एबीएम