बालासोर आत्मदाह कांड: नवीन पटनायक ने जताया दुख, राज्यपाल से मामले में हस्तक्षेप कर पीड़िता को न्याय दिलाने की अपील

भुवनेश्वर, 13 जुलाई . ओडिशा के बालासोर में यौन उत्पीड़न की शिकार छात्रा के आत्मदाह की कोशिश पर पूर्व Chief Minister नवीन Patnaयक ने दुख जताया है. उन्होंने छात्रा के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. इस दौरान नवीन Patnaयक ने राज्यपाल से अनुरोध किया कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और सुनिश्चित करें कि छात्रा को न्याय मिले.

बीजू जनता दल (बीजेडी) के प्रमुख नवीन Patnaयक ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “ओडिशा के एक प्रमुख विश्वविद्यालय में छात्रा की ओर से आत्मदाह का प्रयास स्तब्ध करने वाला और बेहद दुखद है. मैं भगवान जगन्नाथ से उसके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”

घटना के बारे में बताते हुए पूर्व Chief Minister ने लिखा, “कथित तौर पर एक शिक्षक द्वारा लगातार यौन उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा, जो उसे शारीरिक तौर पर प्रताड़ित कर रहा था. प्रिंसिपल को लिखे एक पत्र में उसने (छात्रा) बताया कि पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन उसे बचा लिया गया. कई महीनों तक वह डर और पीड़ा में रही. एक जुलाई को मदद की गुहार लगाते हुए उसने social media पर अपनी शिकायत पोस्ट की, जिसमें कई शीर्ष अधिकारियों को टैग किया गया था. कोई कार्रवाई न होने पर उसने अपनी पीड़ा को समाप्त करने के अंतिम प्रयास में प्रिंसिपल ऑफिस के ठीक बाहर खुद को आग लगा ली.”

नवीन Patnaयक ने आरोप लगाए, “यह दुखद घटना इस कठोर वास्तविकता को उजागर करती है कि कैसे कॉलेज के प्रिंसिपल से लेकर उच्च शिक्षा मंत्री और Union Minister तथा ओडिशा के Chief Minister तक अपनी शिकायतें बार-बार व्यक्त करने के बावजूद उन्हें न्याय से वंचित रखा गया.”

उन्होंने लिखा, “हमारे उच्च शिक्षा ढांचे में राज्यपाल एफएम विश्वविद्यालय समेत प्रमुख सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति के रूप में कार्य करते हैं. मैं राज्यपाल से आग्रह करता हूं कि वे हस्तक्षेप करें और सुनिश्चित करें कि छात्रा को वह न्याय मिले, जिसकी वह मांग कर रही थी.”

अपने पोस्ट के आखिर में पूर्व Chief Minister ने एक बार फिर पीड़ित छात्रा के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की.

इस बीच, ओडिशा की घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने घटना की कड़ी निंदा की और ओडिशा के डीजीपी से 3 दिनों में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है. विजया रहाटकर ने डीजीपी को मामले में निष्पक्ष और समयबद्ध जांच सुनिश्चित करने, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पीड़िता को सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया.

डीसीएच/केआर