कर्नाटक मुख्यमंत्री पद विवाद को कांग्रेस सुलझा लेगी : टीएस सिंहदेव

अंबिकापुर, 12 जुलाई . छत्तीसगढ़ के पूर्व Chief Minister टीएस सिंहदेव ने कहा है कि कर्नाटक में Chief Minister पद को लेकर चल रहा विवाद पार्टी के अंदर सुलझा लिया जाएगा. पार्टी ने राज्य में सत्ता परिवर्तन से संबंधित कोई बयान कभी नहीं दिया है.

छत्तीसगढ़ के कांग्रेस के कद्दावर नेता टीएस सिंहदेव ने कर्नाटक में सीएम पद को लेकर चल रहे विवाद पर से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सार्वजनिक रूप से कर्नाटक Chief Minister पद को लेकर कोई बयान दिया है. जबतक कोई बयान न दिया जाए, तबतक उसे वादा नहीं माना जाएगा. Chief Minister पद को लेकर जो भी सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार के बीच चल रहा है, इसे पार्टी अपने स्तर पर समझेगी. दोनों नेताओं ने भी पार्टी पर भरोसा जताया है.

कर्नाटक में कांग्रेस की Government है. सिद्दारमैया Chief Minister हैं जबकि डी के शिवकुमार उप Chief Minister हैं. शिवकुमार का कहना है कि जब Government बनी थी तो पार्टी की तरफ से ढ़ाई साल के बाद उन्हें Chief Minister बनाने का वादा किया गया था. अब सत्ता परिवर्तन का समय आ गया है. शिवकुमार के इस बयान ने कहा कि कर्नाटक में Chief Minister पद की कोई वैकेंसी नहीं है.

कांग्रेस पार्टी के अंदर उठ रहे असंतोष के सवाल पर उन्होंने कहा कि कहीं कोई असंतोष नहीं है. पार्टी को देश भर में समर्थन मिल रहा है. हाल ही में 7 तारीख को छत्तीसगढ़ में रैली हुई थी. बारिश का मौसम होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग आए थे. छत्तीसगढ़ में भाजपा की Government है और उन्हीं के विधायक सबसे ज्यादा सवाल Government से पूछ रहे हैं. इसका अर्थ यह नहीं कि भाजपा में असंतोष है. मत में विभाजन होने का मतलब असंतोष नहीं होता.

कांग्रेस में बदलाव के सवाल पर उन्होंने कहा, कांग्रेस एक विचारधारा है, इसमें बदलाव क्या होगा. समय-समय पर कोई नीतिगत बात आती है, तो उसपर पार्टी के अंदर मंथन होता है. इसके अलावा पार्टी की मूल विचारधारा में किसी बदलाव की जरूरत नहीं है.

टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस पार्टी को जहां प्रजातांत्रिक बताया तो भाजपा को केंद्रीकृत कहा. उन्होंने कहा कि राज्य में किसी अधिकारी की नियुक्ति होनी है तो उसका आदेश भी दिल्ली से आता है. भाजपा में कोई आवाज नहीं उठा सकता. इसलिए भाजपा में केंद्रीकरण ज्यादा है. भाजपा में पर्ची के माध्यम से Chief Minister की घोषणा होती है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में टीएस सिंहदेव को हार का सामना करना पड़ा. इसमें भीतरघात होने की आशंका पर उन्होंने कहा कि चुनावी जीवन की शुरुआत से ही हम इसका सामना कर रहे हैं. लेकिन, आपको इस आशंका से ऊपर उठना होता है.

पीएके/