वीडियो वायरल करने के मामले में महाराष्ट्र के मंत्री ने संजय राउत को नोटिस जारी करने की दी धमकी

Mumbai , 12 जुलाई . महाराष्ट्र में मंत्री संजय शिरसाट के वायरल वीडियो पर सियासत तेज हो गई. शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर संजय शिरसाट का वीडियो साझा किया. इस मामले में संजय शिरसाट ने संजय राउत को नोटिस जारी करने की चेतावनी दी.

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री संजय शिरसाट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने बेडरूम में अंडरवियर और बनियान में बैठकर सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं. उनके बेडरूम में पैसों से भरा बैग भी था. संजय शिरसाट ने Saturday को इस मुद्दे पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि संजय राउत ने मेरा एक पुराना वीडियो निकालकर वायरल किया है.

उन्होंने कहा कि राजनीति में विरोधी भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दे उठाते हैं, लेकिन संजय राउत ने एक गिरा हुआ काम किया है. मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने के लिए संजय राउत को नोटिस देंगे. अगर संजय राउत ने उनके नोटिस का जवाब नहीं दिया तो उनके खिलाफ फौजदारी का मुकदमा दर्ज कराएंगे.

शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने ‘एक्स’ पर संजय शिरसाट का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, “इस रोमांचक वीडियो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को देखना चाहिए. देश में ये क्या चल रहा है?”

इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा था कि पहले संजय गायकवाड़ का मुक्केबाजी करते हुए वीडियो आया था और अब संजय शिरसाट का. हम जो 50 खोखे की बात करते हैं, उसमें से एक खोखा संजय शिरसाट के वीडियो में दिख रहा है. ये नोट कहां से आए? क्या कोई ऐसे नोट लेकर घूम सकता है? नोटबंदी के बाद 2 लाख रुपए से ज्यादा नहीं रख सकते तो इतने पैसे कहां से आए? इसकी भी जांच होनी चाहिए. उन्होंने जो बनियान पहन रखी है, उसका भी प्रमोशन होगा. इनके सब नेता बनियान पहनकर घूम रहे हैं.

डीकेपी