बिहार में विपक्ष के नेता राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं: आरपी सिंह

New Delhi, 11 जुलाई . बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण मामले पर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है. इस मुद्दे पर डाली गई याचिका पर Supreme court के रुख के बाद यह और भी तेज हो गया है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर.पी. सिंह ने Friday को अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि विपक्ष अपनी राजनीतिक जमीन खोज रहा है.

Supreme court ने निर्वाचन आयोग को आधार कार्ड, मतदाता फोटो पहचान पत्र और राशन कार्ड को भी मतदाता पंजीकरण के लिए वैध दस्तावेज मानने के लिए कहा. इससे बिहार की राजनीति पर पड़ने वाले असर को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर.पी. सिंह ने समाचार एजेंसी से बात की. उन्होंने कहा, “ऐसा जरूरी नहीं है. Supreme court ने सिर्फ विचार करने के लिए ऐसा कहा है. पर तथ्य यह है कि आधार कार्ड निवास का प्रूफ नहीं बल्कि निवास का प्रूफ है. वहीं, निर्वाचन आयोग के जो पेपर हैं, उनमें पहले से ही आधार है.”

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “मूल बात यह है कि आज कांग्रेस और आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) के पास चुनाव लड़ने का नैरेटिव नहीं है. वे नया नैरेटिव खोज रहे हैं. हाल ही में Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक गांव में जाकर महिला से कुछ सवाल किए. उन्होंने पूछा, ‘बच्चे स्कूल जाते हैं? कैसे पढ़ते हैं? अंग्रेजी और कंप्यूटर पढ़ते हैं?’ उन्हें सारे सवालों के जवाब सकारात्मक मिले. बल्कि महिला ने यह भी बताया कि उन्हें बाइसाइकिल मिली हुई है. महिला के जवाब के बाद राहुल गांधी को समझ में आ गया कि उनकी राजनीतिक जमीन खिसक चुकी है. यही वजह है कि अब वे नई जमीन खोज रहे हैं.”

पंजाब के Chief Minister भगवंत मान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा पर दी गई टिप्पणी पर आर.पी. सिंह ने अफसोस जताया. उन्होंने कहा, “अफसोस यह है कि भगवंत मान, जो एक देश की कूटनीति पर बयानबाजी कर रहे हैं, उन्हें कूटनीति का ‘क’ नहीं पता. उन्हें कांव-कांव करने से पहले 10 बार सोचना चाहिए.”

एससीएच/डीएससी