बीजिंग, 11 जुलाई . काहिरा में चीनी Prime Minister ली छ्यांग ने 10 जुलाई 2025 को मिस्र के Prime Minister मुस्तफा मदबौली के साथ एक उच्च स्तरीय वार्ता की. इस वार्ता के बाद, दोनों प्रधानमंत्रियों ने ई-कॉमर्स, हरित और निम्न-कार्बन विकास, सहायता, वित्त, और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर समारोह में भाग लिया.
वार्ता के दौरान, ली छ्यांग ने जोर देकर कहा कि चीन मिस्र के साथ अपनी विकास रणनीतियों को जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने “बेल्ट एंड रोड” पहल के तहत उच्च-गुणवत्ता वाले सहयोग को बढ़ावा देने, निवेश और व्यापार दक्षता में सुधार करने, और नई ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, और डिजिटल अर्थव्यवस्था जैसे उभरते क्षेत्रों में साझेदारी का विस्तार करने की इच्छा जताई. इसके अलावा, उन्होंने लोगों की आजीविका में सुधार के लिए परियोजनाओं को लागू करने और नए आर्थिक विकास के अवसरों को तलाशने पर भी जोर दिया.
वहीं, मिस्र के Prime Minister मुस्तफा मदबौली ने अपने संबोधन में कहा कि दोनों देशों के Presidentयों के नेतृत्व में मिस्र-चीन संबंध अभूतपूर्व स्तर पर पहुंचे हैं. उन्होंने एक-चीन सिद्धांत के प्रति मिस्र की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया और Political विश्वास को और गहरा करने की इच्छा व्यक्त की. मदबौली ने अर्थव्यवस्था, व्यापार, बुनियादी ढांचे, और नई ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने की बात कही. साथ ही, उन्होंने सांस्कृतिक और मानवीय आदान-प्रदान को बढ़ाने तथा बहुपक्षीय सहयोग को और गहन करने की आवश्यकता पर बल दिया.
इसी दिन, ली छ्यांग ने काहिरा में मिस्र के President अब्दुल फतह अल-सीसी से भी मुलाकात की.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एकेजे/