‘हम हिंदुओं के चौकीदार, कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता’, नितेश राणे ने राज ठाकरे को फिर दिया चैलेंज

Mumbai , 11 जुलाई . Maharashtra Government के मंत्री नितेश राणे ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. नितेश राणे ने कहा कि Maharashtra में एनडीए Government होते हुए हिंदुओं को कोई नहीं डरा सकता है. हम हिंदुओं के चौकीदार हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है, हम भी यहां खड़े हुए हैं.

मंत्री नितेश राणे ने Friday को Mumbai के बोरीवली में एक परियोजना का भूमिपूजन किया. कार्यक्रम में भाषण के दौरान नितेश राणे ने कहा, “हमारी Government रहेगी, तभी देवताओं की रक्षा होगी. Mumbai का डीएनए हिंदू है और अब नगर निगम में सिर्फ भगवा झंडा ही रहेगा.”

उन्होंने कहा, “मैं हिंदुओं के वोट से विधायक बना हूं. अगर मैं हिंदुओं की बात नहीं करूंगा तो किसकी करूंगा? मालवणी जाकर देखो, पहले वो ‘कुछ दे भाऊ’ कहेंगे, फिर वही लोग तुम्हें बाप बनाने की कोशिश करेंगे. ये सांप हैं.”

बाद में मीडिया से बात करते हुए नितेश राणे ने Maharashtra नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे को फिर चैलेंज किया. मीरा रोड में राज ठाकरे की सभा पर नितेश राणे ने कहा, “सभी मदरसों से उर्दू हटाकर वहां मराठी अनिवार्य करो, तभी हमें यकीन होगा कि आपको Maharashtra और मराठी से सच्चा प्यार है. सिर्फ दिखावटी मराठी बोलकर ढोंग करने की कोशिश मत करो, सबको सब समझ में आता है.”

राणे ने यह भी कहा कि “जो मुस्लिम भाई राज ठाकरे की सभा में आए, अगर वाकई मराठी से प्रेम है तो अजान मराठी में शुरू करें.”

राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे पर नितेश राणे ने बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा, “राउत और ठाकरे एक होकर लड़ने का नाटक कर रहे हैं, लेकिन जनता ‘मातोश्री’ की नहीं और कलानगर की नहीं, हमारे साथ है. Maharashtra की जनता ने हमें 10 महीने पहले वोट दिया है. हमें Pakistan की जनता ने नहीं चुना.”

डीसीएच/केआर