Mumbai , 11 जुलाई . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और Maharashtra के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बीच हुई मुलाकात पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इस मुलाकात में Mumbai की मराठी एकता को तोड़ने पर मंथन किया गया है. संजय राउत के इस बयान को ‘पब्लिसिटी स्टंट’ बताते हुए Maharashtra Government में मंत्री उदय सामंत ने पलटवार किया.
Maharashtra Government में मंत्री उदय सामंत ने Friday को शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के बयान पर मीडिया से बात करते हुए कहा, “यह सिर्फ टीआरपी बढ़ाने के लिए किया गया एक पब्लिसिटी स्टंट है. एकनाथ शिंदे को बदनाम करने के लिए पिछले तीन साल से ऐसा किया जा रहा है, लेकिन हाल ही में विधानसभा चुनाव में Maharashtra की जनता ने इसका जवाब दिया है. हमारी पार्टी ने Maharashtra में 80 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ा था, हमारी जीत का आंकड़ा 80 प्रतिशत है और उनका (शिवसेना यूबीटी) जीत प्रतिशत काफी कम रहा है.”
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने Maharashtra के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “उपChief Minister शिंदे ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दिल्ली में अपने गुरु अमित शाह से मुलाकात की.”
उन्होंने आगे कहा कि ‘धर्मवीर फिल्म’ में शिंदे को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आनंद दिघे के चरण धोते हुए दिखाया गया था. शिंदे ने दिल्ली में अमित शाह के चरण धोकर आशीर्वाद लिया. राउत ने कहा, “इसके बाद Mumbai में बनी मराठी एकता को कैसे तोड़ा जाए, इस पर गरमा गरम बहस हुई. अभी के लिए बस इतना ही, बाकी जानकारी जल्द ही!”
Maharashtra के डिप्टी सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ऐसे समय में दिल्ली दौरे पर गए हैं, जब Maharashtra में भाषा को लेकर विवाद काफी गरमाया हुआ है. उपChief Minister एकनाथ शिंदे बीते Wednesday शाम अचानक दिल्ली पहुंचे और उन्होंने कई वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. एकनाथ शिंदे ने अमित शाह से भी मुलाकात की. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच Maharashtra की Political स्थिति को लेकर चर्चा हुई है.
–
एफएम/एएस