बिहार : बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को बड़ी सौगात, खातों में ट्रांसफर होगी बढ़ी हुई पेंशन

पटना, 11 जुलाई . बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार Friday को 1 करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में 1227.27 करोड़ रुपए की पेंशन राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिए भेजेंगे. सीएम नीतीश ने 21 जून को ऐलान किया था कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रुपये की जगह 1100 रुपये पेंशन मिलेगी.

खास बात यह है कि पहली बार लाभार्थियों को बढ़ी हुई 1100 रुपए की प्रतिमाह पेंशन राशि मिलने वाली है. पहले यह राशि 400 रुपए थी, जिसे हाल ही में सरकार ने बढ़ाकर 1100 रुपए प्रति माह कर दिया था.

सरकार के इस फैसले से बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को सीधा लाभ पहुंचेगा. Chief Minister ने इस अवसर को बिहार की सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया.

Thursday को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, “11 जुलाई का दिन राज्य की बड़ी आबादी के लिए खुशी का दिन है. हमने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1100 रुपए कर दिया है और अब वह राशि आपके खाते में ट्रांसफर हो रही है.”

उन्होंने यह भी कहा था कि समाज के हर वर्ग को उनका हक और सम्मान दिलाना उनकी सरकार की प्राथमिकता है. पेंशन के साथ-साथ नीतीश कुमार ने लाभार्थियों को स्वास्थ्य सुरक्षा की भी सौगात दी है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाए. इसके अलावा, इन लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें मुफ्त और उचित इलाज मिल सके.

Chief Minister ने एक्स पर लिखा, “हम चाहते हैं कि आप सभी स्वस्थ और सुखी रहें. इसी उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है कि पेंशनधारियों को इलाज की सुविधा और आयुष्मान कार्ड दोनों दिए जाएं.”

बढ़ी हुई पेंशन राशि से बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, वहीं आयुष्मान कार्ड और मुफ्त इलाज की सुविधा उनके स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने में मदद करेगी.

इस पहल से राज्य के कमजोर वर्गों के जीवन स्तर में सुधार होने की उम्मीद है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन और स्वास्थ्य सुविधाओं के इस संयोजन को समाज के कमजोर तबकों को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

वीकेयू/पीएसके