श्रावण मास की द्वितीया तिथि: बन रहा त्रिपुष्कर और सर्वार्थ सिद्धि योग का अद्भुत संयोग

New Delhi, 11 जुलाई . श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया को Saturday पड़ रहा है. इस दिन सूर्य देव मिथुन राशि में रहेंगे, वहीं चंद्रमा मकर राशि में रहेंगे. इस दिन त्रिपुष्कर और सर्वार्थ सिद्धि योग का अद्भुत संयोग बन रहा है.

सर्वार्थ सिद्धि योग तब बनता है जब कोई विशेष नक्षत्र किसी विशेष दिन के साथ आता है, मान्यता है कि इस योग में किए गए कार्य सफल होते हैं और व्यक्ति को सफलता प्राप्त करने में मदद मिलती है. इसका मुहूर्त 12 जुलाई की सुबह 06 बजकर 36 मिनट से शुरू होकर 13 जुलाई की सुबह 05 बजकर 32 मिनट तक रहेगा.

वहीं, इस दिन ‘त्रिपुष्कर योग’ भी बन रहा है. यह योग तब बनता है जब Sunday, Tuesday या Saturday के दिन द्वितीया, सप्तमी, द्वादशी में से कोई एक तिथि हो और इन 2 योगों के साथ उस दिन विशाखा, उत्तराफाल्गुनी, उत्तराषाढ़ा, पूर्वाभाद्रपद, पुनर्वसु या कृत्तिका नक्षत्र हो.

अग्नि पुराण के अनुसार, Saturday का व्रत शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति पाने के लिए किया जाता है. वैसे तो Saturday का व्रत कभी भी शुरू किया जा सकता है लेकिन श्रावण मास में पड़ने वाले Saturday के दिन इस व्रत की शुरुआत करने का खास महत्व है. इसके अलावा ये व्रत किसी भी शुक्ल पक्ष के Saturday से शुरू किया जा सकता है. मान्यताओं के मुताबिक, 7 Saturday व्रत रखने से शनि के प्रकोप से मुक्ति मिलती है और हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है.

धर्मशास्त्रों में उल्लेख मिलता है कि शनिदेव को कैसे प्रसन्न करना चाहिए. शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान कर फिर, मंदिर या पूजा स्थल को साफ करें. इसके बाद शनि की प्रतिमा या शनि यंत्र रखें और शनि मंत्रों का जाप करें. फिर शनिदेव को स्नान करवाएं और उन्हें काले वस्त्र, काले तिल, सरसों का तेल अर्पित करें और सरसों के तेल का दिया जलाएं. इसके बाद शनि चालीसा और कथा का पाठ भी करें. पूजा के दौरान शनिदेव को पूरी और काले उड़द दाल की खिचड़ी का भोग लगाएं और आरती करें. मान्यता है, पीपल के पेड़ पर शनिदेव का वास होता है. इसी कारण हर Saturday को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना और छाया दान करना (सरसों के तेल का दान) बहुत शुभ माना जाता है.

एनएस/केआर