गुरु पूर्णिमा पर गुरुओं से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का आशीर्वाद मांगा : तरुण चुघ

अमृतसर, 10 जुलाई . देश भर में Thursday को गुरु पूर्णिमा मनाई गई. इस अवसर पर पंजाब के अमृतसर में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तरुण चुघ ने कहा कि हमने गुरुओं से Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में विकसित और सशक्त भारत का आशीर्वाद मांगा.

तरुण चुघ गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अमृतसर स्थित ऐतिहासिक दुर्गियाना मंदिर पहुंचे और प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर देशवासियों के कल्याण और विश्व शांति की प्रार्थना की. चुघ ने मंदिर के महंत से आशीर्वाद प्राप्त किया और उन्हें शॉल भेंट कर सम्मानित किया.

उन्होंने कहा कि गुरु जीवन के मार्गदर्शक होते हैं, वो हमें अज्ञान के अंधकार से निकालकर ज्ञान और सेवा के मार्ग पर ले जाते हैं. भारतीय संस्कृति में गुरु को ईश्वर तुल्य माना गया है. यही परंपरा आज भी हमें संस्कारों से जोड़ती है.

तरुण चुघ ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि आज गुरु पूजा का उत्सव है. पूरे देश में भारतीय अपने गुरुओं का पूजन कर रहे हैं. यह हमारे देश की हजारों साल पुरानी परंपरा है. अमृतसर पवित्र नगरी है. यहां अनेक प्राचीन मंदिर हैं. मंदिरों के पुजारियों, महंतों को बुलाकर हमने उनका पूजन किया और आशीर्वाद लिया. हमने पुजारियों से Prime Minister मोदी के नेतृत्व में विकसित और सशक्त भारत का आशीर्वाद मांगा.

चुघ ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में ‘प्रसाद योजना’ के तहत इस पवित्र धाम का व्यापक विकास किया गया है. आने वाले समय में और भी विकास कार्य प्रस्तावित हैं. Prime Minister मोदी की प्राथमिकता भारत के मंदिरों, गुरुद्वारों और धार्मिक स्थलों को न सिर्फ संरक्षित करने की है, बल्कि उन्हें आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाने की भी है, ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव मिल सके. ऐसे पवित्र स्थलों से आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त होती है और यह भारत की सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने का कार्य करते हैं.

पीएके/डीकेपी