हिमाचल प्रदेश : झंडूता में सरकारी स्कूल का आवासीय भवन खंडहर में तब्दील, मरम्मत की मांग

बिलासपुर, 10 जुलाई ( ). Himachal Pradesh के बिलासपुर जिले के झंडूता उपमंडल में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल झंडूता का आवासीय भवन बदहाली का शिकार हो गया है. लाखों रुपये की लागत से बनी यह दो मंजिला इमारत रखरखाव के अभाव में खंडहर बनती जा रही है.

स्कूल प्रशासन की अनदेखी के कारण यह Governmentी संपत्ति बर्बादी के कगार पर है. लोगों ने प्रशासन से इस भवन और इसके आसपास की जमीन के उचित उपयोग की मांग की है. चार कमरों वाला यह आवासीय भवन सभी सुविधाओं से युक्त है, लेकिन इसका कोई उपयोग नहीं हो रहा. भवन के सबसे नीचे की मंजिल बेसहारा पशुओं और नशेड़ियों का अड्डा बन चुकी है. स्कूल के पास, यहां आसपास चार बीघा 19 बिस्वा जमीन भी है, जिसकी देखभाल नहीं हो रही.

पुरानी शैली में बनी इस इमारत को स्कूल प्रशासन ने असुरक्षित घोषित करने के लिए उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) को पत्र लिखा था. इसके बाद प्रशासन ने भवन का निरीक्षण किया और मरम्मत की संभावना पर विचार किया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.

स्कूल के प्रधानाचार्य पवन संख्यान ने बताया कि एसडीएम और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण में फैसला लिया गया कि भवन की हालत इतनी खराब नहीं है कि इसे गिराना पड़े. मरम्मत के बाद इसे फिर से उपयोग में लाया जा सकता है. इसके लिए पीडब्ल्यूडी से मरम्मत का एस्टीमेट तैयार करने को कहा गया है, जिसके बाद Government से बजट का प्रावधान किया जाएगा.

प्रधानाचार्य ने कहा कि नशे की गतिविधियों की शिकायतें मिली थीं, लेकिन अब ऐसी गतिविधियां कम हो गई हैं. फिर भी, मरम्मत होने तक भवन को बंद करवाया जाएगा ताकि कोई अनधिकृत व्यक्ति अंदर न घुस सके. क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि इस Governmentी संपत्ति का उचित उपयोग सुनिश्चित किया जाए, ताकि इसे बर्बाद होने से बचाया जा सके. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस दिशा में कदम उठाए जाएंगे.

एसएचके/जीकेटी