पटना, 10 जुलाई . बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने Thursday को पत्रकारों से बातचीत में विपक्षी नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने दोनों नेताओं पर संवैधानिक संस्थाओं, खासकर Supreme court और चुनाव आयोग को चुनौती देने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि विपक्ष का यह रवैया अराजकता फैलाने की कोशिश है. मंगल पांडेय ने बताया कि Thursday को Supreme court में मतदाता पहचान से जुड़े एक महत्वपूर्ण मामले पर सुनवाई हुई है.
उन्होंने कहा, “सर्वोच्च न्यायालय एक संवैधानिक संस्था है और आज वहां मतदाता पहचान से संबंधित चर्चा हुई. हम सभी इस मामले पर कोर्ट में होने वाली चर्चा और उठने वाले मुद्दों पर नजर रखे हुए हैं.”
उन्होंने जोर देकर कहा कि Supreme court और चुनाव आयोग दोनों ही बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान के तहत बनी संस्थाएं हैं, जिनका सम्मान करना सबका कर्तव्य है.
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर बिहार बंद के दौरान सड़कों पर उतरने और अराजकता फैलाने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, “Wednesday 9 जुलाई को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने बिहार बंद का आह्वान किया और सड़कों पर उतरकर माहौल खराब करने की कोशिश की. यह सीधे-सीधे संवैधानिक संस्थाओं को चुनौती देना है.”
उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ विपक्ष चुनाव आयोग के फैसलों पर सवाल उठाकर अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ Supreme court में इस मुद्दे पर सुनवाई से एक दिन पहले ही सड़कों पर उतरकर कोर्ट के प्रति भी अविश्वास जताया गया.
उन्होंने विपक्ष के इस कदम को गैर-जिम्मेदाराना करार देते हुए कहा कि बिहार की जनता ने इस तरह की हरकतों को देखा और समझा है. उन्होंने अपील की कि संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करते हुए सभी को Supreme court के फैसले का इंतजार करना चाहिए.
–
एसएचके/जीकेटी