बेंगलुरु की सड़कों पर महिलाओं की गुपचुप रिकॉर्डिंग का मामला, आरोपी गिरफ्तार

Bengaluru, 10 जुलाई . कर्नाटक की राजधानी Bengaluru से एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है. शहर के लोकप्रिय सार्वजनिक स्थान चर्च स्ट्रीट जैसी जगहों पर महिलाओं की बिना सहमति के वीडियो बनाकर social media पर अपलोड किए जा रहे थे.

इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब एक युवती ने खुद को पीड़िता बताते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पूरी घटना साझा की.

युवती ने बताया कि एक इंस्टाग्राम पेज, जो खुद को ‘स्ट्रीट सीन’ दिखाने वाला बताता है, वह लगातार ऐसी महिलाओं के वीडियो पोस्ट कर रहा है, जो सड़क पर सामान्य गतिविधियों में शामिल थीं. ये वीडियो उनकी सहमति के बिना बनाए गए थे और उनमें महिलाओं के शरीर के हिस्सों को जूम करके दिखाया गया था.

पीड़िता ने बताया कि जैसे ही उसका वीडियो उस पेज पर पोस्ट किया गया, उसे social media पर अश्लील और आपत्तिजनक संदेश आने लगे. उसने साफ शब्दों में कहा कि किसी का इंस्टाग्राम प्रोफाइल सार्वजनिक होना या किसी महिला का सार्वजनिक स्थान पर मौजूद होना, उसे फिल्माने की सहमति नहीं माना जा सकता.

इस मामले को Bengaluru साउथ पुलिस ने गंभीरता से लिया और स्वतः संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया. पुलिस ने बसवेश्वरनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी और अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

इस संबंध में Bengaluru साउथ के डीसीपी लोकेश जगलसर ने बताया कि एक व्यक्ति जो महिलाओं की गुप्त रूप से फिल्माई गई तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करता था, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ स्वतः संज्ञान लेकर First Information Report दर्ज की गई थी.

डीसीपी ने अपील की है कि उस इंस्टाग्राम पेज का नाम न उजागर किया जाए, क्योंकि वह पेज अभी सक्रिय है और हटाए जाने की प्रक्रिया में है. यदि पेज का नाम सार्वजनिक किया गया, तो इससे लोग उस पर जाकर आपत्तिजनक कंटेंट डाउनलोड कर सकते हैं, जिससे मामला बिगड़ सकता है.

पीएसके/एबीएम