New Delhi, 10 जुलाई . भारत और इंग्लैंड के बीच Thursday से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर तीसरे टेस्ट की शुरुआत होने जा रही है. फैंस का मानना है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी से टीम इंडिया को मजबूती मिलेगी. फैंस भारत को ही तीसरा टेस्ट मैच जीतने का प्रबल दावेदार मान रहे हैं.
दिल्ली के क्रिकेट क्लब से खेलने वाले जसवीर सिंह ने समाचार एजेंसी से कहा, “टीम इंडिया ही इस मैच को जीतेगी. यह मुकाबला ड्रॉ की तरफ नहीं जाएगा, क्योंकि भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह वापसी कर रहे हैं. इस पिच पर घास के कारण तेज गेंदबाजों को स्विंग कराने में मदद मिलेगी.”
हिमेश कपूर एक क्रिकेट कोच हैं. उनका मानना है कि बुमराह की वापसी से इंडिया टीम को मजबूती मिलेगी. भारत इस बार भी बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगा. यहां पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी, जिससे इंग्लैंड की टीम डगमगाएगी.
‘एनएसजी क्रिकेट एकेडमी’ के कोच गोल्डी सहगल ने भारतीय टेस्ट कप्तान की सराहता करते हुए कहा, “शुभमन गिल अच्छे कैप्टन बनकर उभरेंगे, उन्होंने अपनी काबिलियत हर मैच में साबित की है. पहला मैच हारने के बाद दूसरे मुकाबले में भारत ने वापसी की, जिसका सकारात्मक परिणाम तीसरे मैच टेस्ट में देखने को मिलेगा.”
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच को पांच विकेट से गंवाया, जिसके बाद टीम इंडिया ने अगला मुकाबला 336 रन से जीत लिया. दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला गया था.
शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने पहली बार एजबेस्टन में कोई टेस्ट मैच जीता है. गिल इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं. इस सीरीज की चार पारियों में गिल 146.25 की औसत के साथ 585 रन बना चुके हैं. इस दौरान युवा कप्तान ने 147, 8, 269 और 161 रन की शानदार पारियां खेलीं.
पांच मुकाबलों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. तीसरे टेस्ट को जीतने वाली टीम सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर लेगी.
–
आरएसजी/