राहुल गांधी नहीं, प्रधानमंत्री मोदी कर रहे संविधान की रक्षा : गिरिराज सिंह

बेगूसराय, 10 जुलाई . Union Minister गिरिराज सिंह ने Thursday को Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी को डमी बताया और कहा कि संविधान की सही मायनों में रक्षा Prime Minister Narendra Modi कर रहे हैं.

Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा संविधान की किताब दिखाए जाने पर Union Minister गिरिराज सिंह ने कहा, “राहुल गांधी खुद एक डमी हैं. उनके पास संविधान की एक डमी किताब है. Prime Minister Narendra Modi संविधान की रक्षा कर रहे हैं और आगे भी इसकी (संविधान) रक्षा करते रहेंगे. हमारा उद्देश्य ऐसे डमी लोगों से छुटकारा दिलाना है.”

Union Minister गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की गाड़ी पर चढ़ने से रोके जाने पर सवाल उठाए. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि सामाजिक जीवन में इससे बड़ा अपमान और कुछ नहीं हो सकता. अब तक सामाजिक मान्यता यही थी कि ये लोग राज्य के बड़े नेता हैं, लेकिन राहुल गांधी और तेजस्वी ने इन दोनों (कन्हैया और पप्पू यादव) का अपमान किया है.”

बता दें कि राहुल गांधी Wednesday को बिहार के दौरे पर थे. इस दौरान Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने महागठबंधन की ओर से आयोजित विरोध मार्च में शिरकत की. हालांकि, ‘बिहार बंद’ के दौरान पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को राहुल गांधी की गाड़ी पर चढ़ने से रोक दिया गया था.

इस मामले के तूल पकड़ने के बाद सांसद पप्पू यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा, “हमें वाहन पर चढ़ने नहीं दिया गया, अंदर सभी लोग कांग्रेस से थे. यह मेरी जिंदगी की लड़ाई है, मेरे समाज की लड़ाई है. यह संविधान की रक्षा और अल्पसंख्यकों के दर्जे की लड़ाई है. इसमें सम्मान और अपमान की क्या बात है? कहीं कोई अपमान की बात नहीं है, हम लोगों का संबंध सीधे मतदाताओं से है.”

एफएम/