आगरा, 10 जुलाई . उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है, जहां ऑटो को एक वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
मामला आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि आगरा के तोरा क्षेत्र के रहने वाले लोग एक ऑटो में सवार होकर यमुना एक्सप्रेसवे से जा रहे थे. तभी एक अज्ञात वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची Police ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान कमलेश और राजू के रूप में हुई है. ऑटो सवार सभी लोग आगरा के तोरा क्षेत्र के रहने वाले हैं.
इस हादसे पर Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं.
Chief Minister कार्यालय ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “सीएम योगी ने जनपद आगरा में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. Chief Minister ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.”
फिलहाल Police इस हादसे की जांच में जुट गई है और अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है.
उल्लेखनीय है कि यमुना एक्सप्रेसवे पर इससे पहले भी कई सड़क हादसे सामने आ चुके हैं.
इससे पहले, 15 मार्च को यमुना एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी और दो अन्य लोग घायल हो गए थे.
–
एफएम/