चंडीगढ़, 10 जुलाई . नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के Chief Minister भगवंत मान, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा समेत आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के खिलाफ चंडीगढ़ Police में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने ऑनलाइन भी अपनी शिकायत दर्ज कराई है.
प्रताप सिंह बाजवा ने चंडीगढ़ सेक्टर-3 के थाना प्रभारी को इस संबंध में पत्र भी लिखा है. बाजवा ने पत्र के जरिये कहा कि इन नेताओं ने उनके आधिकारिक वीडियो के साथ जानबूझकर छेड़छाड़ की है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
प्रताप सिंह बाजवा ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने अपने वीडियो में विजिलेंस की ओर से विधायक गनीव कौर मजीठिया के Governmentी आवास पर की गई छापेमारी को लेकर बयान दिया था. जिसके बाद आप नेताओं ने गनीव कौर मजीठिया के नाम को एडिट कर इस प्रकार से सार्वजनिक किया, जैसे मैंने मजीठिया के खिलाफ की गई कार्रवाई का विरोध किया.
उन्होंने शिकायत में कहा कि मेरे द्वारा बनाए गए वीडियो को केजरीवाल, भगवंत मान, अमन अरोड़ा और हरपाल चीमा की ओर से social media प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया था, जो 3.13 मिनट का है. इस वीडियो में मैंने गनीव कौर के Governmentी आवास पर छापेमारी पर सवाल खड़े किए थे, लेकिन इसे एडिट कर गलत तरीके से प्रचारित किया गया. ऐसे में इन नेताओं के खिलाफ First Information Report दर्ज होनी चाहिए.
–
एकेएस/डीकेपी