लंदन, 9 जुलाई . भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट Thursday से लॉर्ड्स में शुरू हो रहा है. तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर भारतीय टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे थे. उन्होंने टीम संयोजन से जुड़े अहम संकेत दिए.
एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर के साथ उतरी थी. लॉर्ड्स में टीम का गेंदबाजी संयोजन क्या होगा. इस सवाल का सीधा जवाब न देते हुए पंत ने कहा कि फिलहाल सभी विकल्प खुले हैं. बातचीत चल रही है. हम मैच से पहले तय करेंगे कि टीम में 3 तेज गेंदबाज और 1 स्पिनर होगा या 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर.
ऋषभ पंत ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ की. उन्होंने कहा कि बुमराह की सटीकता और मैच की परिस्थिति के मुताबिक उनका दिमाग जिस तरीके से काम करता है, वही उन्हें खास बनाता है.
जसप्रीत बुमराह पहला टेस्ट खेले थे जबकि दूसरे टेस्ट में उन्हें आराम दिया गया था. लॉर्ड्स की पिच गेंदबाजों के लिए अनुकूल होती है, ऐसे में बुमराह की वापसी तीसरे टेस्ट में तय मानी जा रही है. बुमराह अगर प्लेइंग इलेवन में आते हैं, तो प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर जाना पड़ सकता है.
करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के दम पर लगभग 8 साल बाद भारतीय टीम में वापसी की है. लेकिन, शुरुआती 2 टेस्ट की 4 पारियों में वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. ऐसे में तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पर भी सवाल है. लेकिन, माना जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें एक मौका और दे सकता है.
वहीं नितीश कुमार रेड्डी और शार्दुल ठाकुर में किसी एक का चयन भी बेहद अहम और मुश्किल फैसला होगा.
इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है. 4 साल के बाद तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की टीम में वापसी हुई है.
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन :
बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन डकेट, जैक क्रॉली, ऑली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर
–
पीएके/