भुवनेश्वर, 9 जुलाई . झारसुगुड़ा विधायक और भाजपा नेता टंकधर त्रिपाठी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की हिरासत संबंधी ट्वीट पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. मोइत्रा ने आरोप लगाया था कि 23 से ज्यादा लोगों को अवैध रूप से हिरासत में लिया गया है और उन्होंने Odisha के Chief Minister , Police महानिदेशक से उनके रिहाई की अपील की थी.
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने अपनी पोस्ट में Odisha के पूर्व Chief Minister नवीन Patnaयक और बीजू जनता दल को भी टैग किया था.
महुआ मोइत्रा के ट्वीट का जवाब देते हुए त्रिपाठी ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा, “India कोई धर्मशाला नहीं है और Odisha भी कोई धर्मशाला नहीं है. कोई भी व्यक्ति बिना वैध अनुमति या दस्तावेजों के विदेशी धरती से आकर यहां नहीं रह सकता. झारसुगुड़ा में अवैध रूप से रहने वालों पर India Government के गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”
उन्होंने स्पष्ट किया कि, “जिनके पास वैध भारतीय नागरिकता के दस्तावेज हैं उन्हें रिहा किया जा रहा है, जबकि बिना पहचान या राष्ट्रीयता के प्रमाण के लोगों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.”
त्रिपाठी ने बीजू जनता दल (बीजद) और कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा, “दोनों दलों को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए. क्या वह विभिन्न सामाजिक-Political और संभवतः आपराधिक गतिविधियों में शामिल विदेशी नागरिकों की अवैध उपस्थिति का समर्थन करते हैं? या देश हित के साथ खड़े हैं?”
उन्होंने आगे आरोप लगाया कि “कुछ Political दल फर्जी दस्तावेज देकर इन अवैध विदेशियों को वोट बैंक में बदलने की कोशिश कर रहे हैं. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कानून अपना काम करेगा.”
भाजपा नेता टंकधर त्रिपाठी ने बीजद नेतृत्व से अपनी स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया, खासकर जब महुआ मोइत्रा ने दावा किया है कि बंदियों के पास सभी आवश्यक दस्तावेज हैं और बीजद के शासनकाल में ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.
–
एएसएच/जीकेटी