Lucknow, 9 जुलाई . उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने Samajwadi Party (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि कांवड़ यात्रियों की सेवा में सरकार के प्रयासों से उन्हें तकलीफ क्यों हो रही है. समाचार एजेंसी से बातचीत में सिंह ने कहा कि योगी सरकार शिव भक्तों की सुविधा और सम्मान का पूरा ध्यान रख रही है.
उन्होंने सवाल उठाया कि जब सपा सत्ता में थी, तब उसने कांवड़ियों के लिए ऐसी सुविधाएं क्यों नहीं दी. उन्होंने बताया कि सरकार कांवड़ यात्रियों के लिए हर संभव व्यवस्था कर रही है. यात्रियों को सुगम रास्ते, पीने के पानी की व्यवस्था और साफ-सफाई सुनिश्चित की जा रही है. इसके अलावा, हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा कर कांवड़ियों का सम्मान किया जा रहा है.
उन्होंने कहा, “यदि हमारी सरकार शिव भक्तों का सम्मान करती है, तो अखिलेश यादव को इस पर आपत्ति क्यों है?”
मंत्री ने सपा और विपक्षी नेताओं पर जाति और धर्म के आधार पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister योगी आदित्यनाथ सभी 130 करोड़ भारतीयों और 25 करोड़ उत्तर प्रदेशवासियों की बात करते हैं. वे कभी जाति, धर्म या क्षेत्र के आधार पर भेदभाव नहीं करते.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सपा जैसे दल हमेशा विभाजनकारी राजनीति करते रहे हैं. वहीं, राहुल गांधी और विपक्षी गठबंधन बिहार को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन जनता उनकी सच्चाई को समझ चुकी है.
उन्होंने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश में लोग अब विकास और समानता की नीति को महत्व दे रहे हैं.
पर्यावरण के मुद्दे पर उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आज पूरे प्रदेश में लाखों पेड़ लगाए जा रहे हैं. बलिया में वे स्वयं इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं, जहां लाखों पेड़ लगाने का लक्ष्य है. सभी मंत्रियों और अधिकारियों को इस अभियान के लिए नोडल अधिकारी बनाकर अलग-अलग जिलों में भेजा गया है.
उन्होंने कहा कि यह अभियान पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक एकता को भी बढ़ावा देता है. उन्होंने बलिया के लोगों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.
–
एसएचके/जीकेटी