गांधी परिवार और इंडिया गठबंधन बार-बार बिहार को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है : तरुण चुघ

Patna, 9 जुलाई . बीजेपी नेता तरुण चुघ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा बुलाए गए बिहार बंद को लेकर तीखा हमला बोला. उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि गांधी परिवार और इंडिया गठबंधन बार-बार बिहार को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन बिहार की जनता अब जंगलराज को बढ़ावा देने वाले कांग्रेस-राजद गठबंधन के जाल में नहीं फंसेगी.

उन्होंने दावा किया कि बिहार में एक बार फिर पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की डबल इंजन वाली एनडीए Government बनेगी, जो गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का बिहार बंद का ऐलान सिर्फ एक असफल कोशिश है. विपक्ष चुनाव आयोग के मतदाता सत्यापन के नियमों को लेकर जनता को भटका रही है, जबकि आयोग अपना काम निष्पक्षता से कर रहा है.

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इनके बहकावे में नहीं आएगी. बीजेपी नेता ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने केजरीवाल के नोबेल पुरस्कार वाले बयान पर तंज कसते हुए पूछा कि क्या यह पुरस्कार दिल्ली को लूटने या शीश महल बनाने के लिए मांग रहे हैं.

उन्होंने पंजाब में आप Government की विफलता पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पंजाब में रोजाना हत्याएं हो रही हैं, गैंगस्टर राज और ड्रग्स का बोलबाला है, और कानून-व्यवस्था की स्थिति बदहाल है. आप Government ने युवाओं को नशे और अपराधियों के हवाले कर दिया है. वहीं, उन्होंने कहा कि पंजाब की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो रही है और Government मूकदर्शक बनी हुई है.

आरएसएस पर अपशब्दों की निंदा करते हुए चुघ ने कहा कि यह देशभक्ति और राष्ट्र के प्रति समर्पण का अपमान है. उन्होंने इसे मानसिक दिवालियापन करार दिया और कहा कि आरएसएस राष्ट्र जागरण और व्यक्तित्व निर्माण में लगा है. चुघ ने विपक्ष पर देश की प्रगति में बाधा डालने का आरोप लगाया और कहा कि बिहार और देश की जनता विकास के रास्ते पर चल रही है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे विपक्ष के भटकाने वाले प्रचार से बचें और देश की तरक्की में साथ दें.

एसएचके/जीकेटी