New Delhi: Jio, Airtel और Vi जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान्स महंगे होने के बाद अब बड़ी संख्या में यूजर्स BSNL की ओर रुख कर रहे हैं. सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के प्लान्स न सिर्फ सस्ते हैं, बल्कि इनमें मिलने वाले डेटा, कॉलिंग और SMS जैसे फायदे भी बेहतरीन हैं. अगर आपके पास भी BSNL का नंबर है, तो आज हम आपको BSNL का एक ऐसा बजट प्लान बताने जा रहे हैं जो कम कीमत में लंबी वैधता और अधिक डेटा देता है.
BSNL ₹485 प्लान की डिटेल
BSNL के इस बेहद किफायती प्लान की कीमत ₹485 है. इस प्लान में यूजर्स को 80 दिनों की वैधता मिलती है. साथ ही इसमें रोज़ाना 2GB हाई-स्पीड डेटा दिया जा रहा है, यानी कुल मिलाकर आपको पूरे प्लान में 160GB डेटा मिल रहा है.
डेली लिमिट खत्म होने के बाद डेटा स्पीड 40Kbps पर घट जाती है.
इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा सभी नेटवर्क्स पर दी गई है. इसके अलावा, यूजर्स को हर दिन 100 SMS भी मुफ्त मिलते हैं. यह प्लान उन यूजर्स के लिए आदर्श है जो कम बजट में ज्यादा डेटा और लंबी वैधता चाहते हैं.
BSNL ₹897 प्लान: 180 दिन की लंबी वैधता
BSNL के ₹897 वाले प्लान में 180 दिनों की वैधता मिलती है. यह प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो चाहते हैं कि उनका नंबर लंबे समय तक सक्रिय (active) बना रहे, बिना बार-बार रिचार्ज करने की जरूरत पड़े.
इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 डेली SMS, और 90GB हाई-स्पीड डेटा मिल रहा है. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 40Kbps रह जाती है.
किसे चुनें?
अगर आप ज्यादा डेटा के साथ कम समय के लिए प्लान चाहते हैं, तो ₹485 वाला प्लान आपके लिए बेहतर रहेगा. वहीं, अगर आपकी प्राथमिकता लंबी वैधता और सस्ते में नंबर को एक्टिव रखना है, तो ₹897 वाला प्लान एक समझदारी भरा विकल्प है.