मध्य प्रदेश में किसानों की जलकर राशि पर ब्याज और दंड राशि माफ

Bhopal , 9 जुलाई . Madhya Pradesh की मोहन यादव Government की कैबिनेट की बैठक में किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया गया है. किसानों की जलकर राशि पर लगने वाले ब्याज और दंड की राशि को माफ कर दिया गया है.

राज्य के उप Chief Minister राजेंद्र शुक्ल ने संवाददाताओं को कैबिनेट की बैठक के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि Madhya Pradesh Government ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के मुताबिक जल संसाधन विभाग की जलकर की राशि में ब्याज की राशि काफी बढ़ गई थी, इस जलकर की राशि पर लगने वाले ब्याज और दंड की राशि को माफ कर दिया गया है, जिससे 35 लाख किसानों को राहत मिलेगी.

इस तरह किसानों के 84 करोड रुपए माफ किए जाएंगे, ब्याज और दंड की धनराशि Government भरेगी, अब उन्हें सिर्फ मूल राशि भरना होगी, इससे किसानों को लाभ होगा. यह समझौता योजना इस वर्ष के लिए होगी. इसके अलावा Government ने फैसला लिया है कि बिजली कंपनियों में 49,263 पदों की भर्ती की जाएगी इसके लिए कैबिनेट में मंजूरी दे दी है. यह पद भरे जाने से कंपनियों में नियमित पदों की संख्या 77 हजार से ज्यादा हो जाएगी. वहीं, आउटसोर्स और संविदा कर्मचारियों को बाद में हटा दिया जाएगा.

आगामी समय में Government लाड़ली बहनाओ को रक्षाबंधन का तोहफा देने जा रही है. अगस्त में रक्षाबंधन है और Government द्वारा यह उपहार की राशि आगामी 12 जुलाई को लाडली बहना की आगामी किश्त के साथ दी जाएगी. इस तरह लाड़ली बहनाओं को 1500 रुपए प्राप्त होंगे. इससे एक करोड़ 27 लाख महिलाएं लाभान्वित होंगी. राज्य Government ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर 10 जुलाई को दो दिवसीय समारोह के आयोजन का फैसला लिया है. इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसी तरह 10 जुलाई को निषाद राज की जयंती मनाई जाएगी.

एसएनपी/एएस