जीतू पटवारी गलती के लिए माफी मांगे : विश्वास सारंग

Bhopal , 7 जुलाई . Madhya Pradesh के युवा एवं खेल कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी को अशोकनगर में जाकर प्रदर्शन कर गिरफ्तारी देने की बजाय गलती के लिए सार्वजनिक माफी मांगने की सलाह दी है.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी पर अशोकनगर के मुंगावली थाने में एक व्यक्ति को गलतबयानी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. कांग्रेस की ओर से आरोप है कि यह मामला Political विद्वेष के चलते दर्ज किया गया है. Police की इस कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पटवारी Tuesday आठ जुलाई को अशोकनगर में गिरफ्तारी देने वाले है.

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पटवारी की गिरफ्तारी देने के ऐलान पर राज्य Government के मंत्री सारंग ने कहा है कि पटवारी को जबरदस्ती शक्ति प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं है, गलती की है इसलिए प्रकरण दर्ज किया गया है और जमानत कराई है. अब एक बार फिर कानून को हाथ में लेने जा रहे है, यह गलत है. उन्होंने गलती की है, इसलिए माफी मांगनी चाहिए.

दरअसल पिछले दिनों social media पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पटवारी द्वारा एक व्यक्ति के हवाले से कहा गया था कि उसे अशोकनगर क्षेत्र में मानव मल खिलाया गया है. बाद में जिस व्यक्ति ने आरोप लगाया था उसने Police को शपथ पत्र देकर कहा कि उसे प्रलोभन देकर पटवारी ने यह बयान दिलाया है.

इस शपथ पत्र के आधार पर Police ने पटवारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है. कांग्रेस का आरोप है कि यह Political विद्वेष के चलते उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. Police अधीक्षक को यह प्रकरण वापस लेना चाहिए. उसी के तहत कांग्रेस के नेता Tuesday को पटवारी के साथ गिरफ्तारी देने जा रहे है.

एसएनपी/एएस