नोएडा, 7 जुलाई . गौतमबुद्ध नगर के तीनों जोन में खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से कड़ी कार्रवाई की गई. इस अभियान के दौरान तीन एफआईआर दर्ज करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और 40 वाहनों को सीज किया गया है.
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में जून के दौरान अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ एक सप्ताहव्यापी विशेष अभियान चलाया गया था. यह अभियान 21 जून से शुरू हुआ था. इसके अंतर्गत जनपद के तीनों जोन नोएडा, सेंट्रल नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में सघन चेकिंग के साथ कड़ी कार्रवाई की गई.
अभियान के तहत नोएडा जोन में थाना सेक्टर-39 द्वारा 1 ट्रक तथा थाना सेक्टर-126 द्वारा 4 हाईवा वाहनों को ओवरलोड पाए जाने पर सीज किया गया. इस प्रकार नोएडा जोन में कुल 5 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई. सेंट्रल नोएडा जोन के थाना बिसरख द्वारा 3 ट्रक, थाना बादलपुर द्वारा 1 हाईवा तथा थाना सेक्टर-142 द्वारा 2 डंपर वाहनों को ओवरलोडिंग की स्थिति में पाए जाने पर सीज किया गया है. इस जोन में कुल 6 वाहनों को सीज किया गया तथा अवैध खनन से संबंधित 1 एफआईआर भी दर्ज की गई है.
इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा जोन में थाना बीटा-2 द्वारा 2 डंपर, थाना नॉलेज पार्क द्वारा 1 मामला दर्ज करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और दो डंपर और 4 ट्रक सीज किए गए. थाना दादरी, जारचा व दनकौर द्वारा 2, 2 और 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली और 4 हाईवा वाहनों को सीज किया गया. थाना कासना ने 3 हाईवा, थाना ईकोटेक-1 ने एक मामला दर्ज करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है.
इसके साथ ही 1 ट्रैक्टर-ट्रॉली और 2 हाईवा वाहन सीज किए हैं. इसके अतिरिक्त, थाना रबूपुरा द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एक मामला दर्ज करते हुए दो डंपर वाहनों को सीज किया गया. इस प्रकार ग्रेटर नोएडा जोन में कुल 2 मामले दर्ज किए गए और दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 29 वाहनों को सीज किया गया.
इस पूरे अभियान के दौरान कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में कुल तीन मामले दर्ज किए गए. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 40 वाहनों को ओवरलोडिंग व अवैध खनन में इस्तेमाल होते पाए जाने पर सीज किया गया है.
–
पीकेटी/एबीएम