छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था चरमराई : भूपेश बघेल

रायपुर, 7 जुलाई . कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व Chief Minister भूपेश बघेल ने Monday को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य और केंद्र Government पर निशाना साधा. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है और राजधानी रायपुर में भी लोग सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे.

उन्होंने दावा किया कि डेढ़ साल में भाजपा कार्यकर्ता भी असमंजस में हैं कि Government किसके नियंत्रण में चल रही है. प्रदेश में स्थिति किसी भी तरह से ठीक नहीं है. राज्य की जनता का भी Government से विश्वास उठ चुका है. उन्होंने किसान-जवान-संविधान सम्मेलन को लेकर कहा कि लोगों में उत्साह है. हमारी पार्टी के कार्यकर्ता भी इस सम्मेलन को खास बनाने में जुटे हुए हैं. इस सम्मेलन को लेकर आम लोगों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. बारिश के बावजूद किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश है.

उन्होंने भाजपा को कमजोर बताते हुए कहा कि अब इस संगठन में तालमेल की कमी है. मौजूदा समय में Government और संगठन दोनों ही कमजोर हैं. धरातल पर इस संगठन की स्थिति बदतर हो चुकी है. तालमेल के अभाव में संगठन दिशाविहीन है. उन्होंने भाजपा के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि एक तरफ ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान पर जोर दिया जा रहा है. दूसरी तरफ लगातार पेड़ों की कटाई हो रही है. इस पर भाजपा को जवाब देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो पा रहा, खाली पद भरे नहीं जा रहे और संगठन में राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यकाल को बार-बार बढ़ाया जा रहा है. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि अब संगठन में तालमेल का अभाव है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्य सचिव को तीन-तीन महीने के विस्तार दिए जा रहे हैं, जिससे Government की निष्क्रियता उजागर होती है.

उन्होंने भाजपा नेताओं पर कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने का आरोप लगाया और कहा कि हाल ही में भाजपा नेताओं के काफिले को उनके ही कार्यकर्ताओं ने रोका, जो उनके गुस्से को दर्शाता है. जनता अब बदलाव चाहती है और कांग्रेस इस माहौल का फायदा उठाने को तैयार है. उन्होंने भाजपा की कार्यशैली और नीतियों पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस की एकजुटता और जनता के बीच बढ़ते समर्थन पर जोर दिया.

एसएचके/एबीएम