शाहनवाज हुसैन ने वोटर वेरिफिकेशन विवाद पर विपक्ष को लताड़ा, बोले- ‘ये सिर्फ डर फैलाने की राजनीति’

पटना, 7 जुलाई . भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बिहार की सियासत में हलचल मचाने वाले लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के बयान पर अपनी बेबाक राय रखी. इसके साथ ही, उन्होंने बिहार में मतदाता सूची सत्यापन (वोटर्स वेरिफिकेशन) को लेकर चल रहे विवाद, विपक्ष के तीखे बयानों और हाल ही में ब्रिक्स सम्मेलन में भारत की कूटनीतिक सफलता पर भी खुलकर अपनी बात कही.

चिराग पासवान के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यह तो उन्होंने पहले भी कहा है. एनडीए के सभी घटक दल 243 सीटों पर मेहनत कर रहे हैं. चाहे वह भाजपा हो, जदयू हो, चिराग पासवान की पार्टी हो, मांझी या उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी, सब लोग पूरे राज्य में मेहनत कर रहे हैं. लेकिन जब गठबंधन तय होगा तो जो सीटें जिसे मिलेंगी, वहां सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे. चिराग पासवान एनडीए के महत्वपूर्ण और मजबूत नेता हैं और केंद्र सरकार में मंत्री के तौर पर पूरी ताकत से एनडीए की सफलता सुनिश्चित करने में लगे हैं.

बिहार में वोटर वेरिफिकेशन को लेकर विपक्षी दलों द्वारा उठाए जा रहे सवालों को सिरे से खारिज करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वोटर वेरिफिकेशन चुनाव प्रक्रिया का सामान्य हिस्सा है. कई लोग दो जगह से वोटर होते हैं या मृत हो चुके होते हैं, ऐसे में उनका संशोधन जरूरी होता है. लेकिन, विपक्ष मुस्लिम समुदाय को डराने की कोशिश कर रहा है कि उनका वोट काटा जाएगा. मैं खुद बिहार से हूं, तीन बार सांसद रहा हूं. एक भी मुसलमान मेरे पास यह कहने नहीं आया कि उसका वोट काटा जा रहा है. ये सिर्फ डर फैलाने की राजनीति है.

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने बिहार को ‘क्राइम कैपिटल’ बताया. इस पर भाजपा नेता ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिहार को बदनाम किया जा रहा है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में कानून का राज है. पटना की एक हत्या की घटना को पूरे राज्य की स्थिति बता देना गलत है. बिहार में अब उद्योगपति निवेश कर रहे हैं, रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं, और लोग रात में भी सुरक्षित महसूस करते हैं. राहुल गांधी को इस तरह की बयानबाजी के लिए माफी मांगनी चाहिए.

ब्रिक्स सम्मेलन में पहलगाम हमले को मानवता पर हमला करार दिया गया. इस पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यह भारत की बड़ी कूटनीतिक सफलता है कि ब्रिक्स जैसे मंच पर हमारी बात को वैश्विक समर्थन मिला. पूरी दुनिया आज भारत के साथ खड़ी है. कांग्रेस को इस अंतरराष्ट्रीय समर्थन को समझना चाहिए, न कि उसका विरोध करना चाहिए.

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान कि ‘मसूद अजहर पाकिस्तान में नहीं है और भारत सबूत दे तो हम गिरफ्तारी करेंगे’, पर शाहनवाज ने कहा कि बिलावल भुट्टो एक जोकर हैं. उन्हें पाकिस्तान में भी कोई गंभीरता से नहीं लेता. वे आईएसआई की कठपुतली हैं और जो भी बोलते हैं वह हास्यास्पद होता है. उनकी बातों को गंभीरता से लेना ही नहीं चाहिए.”

पीएसके/केआर