Bhopal , 7 जुलाई . Madhya Pradesh कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अमानक बीज को लेकर हालिया बयान पर कहा कि यह सच है कि Madhya Pradesh में देश में सबसे ज्यादा खराब गुणवत्ता वाले बीज बिक रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि शिवराज सिंह का यह बयान मोहन यादव Government को अस्थिर करने की कोशिश है.
पटवारी ने पत्रकारों से कहा कि Madhya Pradesh के किसानों के साथ धोखा हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय कृषि मंत्री नकली और खराब बीजों का मुद्दा उठाकर किसानों की सहानुभूति हासिल करना चाहते हैं. वे Political रूप से Chief Minister मोहन यादव की Government को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं. शिवराज अपने समर्थकों को दिखाना चाहते हैं कि वे अभी भी सक्रिय हैं और कभी भी वापसी कर सकते हैं.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटवारी ने मूंग खरीदी के राज्य Government के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने Chief Minister मोहन यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि गेहूं की खरीदी 2,700 रुपए, धान की खरीदी 3,100 रुपए और सोयाबीन की खरीदी 6,000 रुपए प्रति क्विंटल होनी चाहिए. यही हमारी मांग है.
Madhya Pradesh कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अमानक बीजों पर दिए बयान पर कड़ा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वे कृषि मंत्री हैं और अमानक बीजों की समस्या उनकी जिम्मेदारी है. ऐसे बयान देकर वे जिम्मेदारी से नहीं बच सकते और न ही किसानों का भरोसा जीत सकते हैं. राज्य में अमानक बीजों में हजारों करोड़ की कमीशनबाजी होती है. राज्य में जब शिवराज Chief Minister थे तब भी यह होती थी. आज भी होती है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि मेरे पास सबूत और तर्क हैं कि Madhya Pradesh में देश में सबसे ज्यादा अमानक बीज आते हैं, और इसके लिए भाजपा Government जिम्मेदार है. शिवराज सिंह चौहान और मोहन यादव की Governmentें दोनों इस गलती में शामिल हैं. अगर किसानों को नुकसान हुआ, तो कांग्रेस अपना कर्तव्य निभाएगी.
–
एसएनपी/पीएसके