यूपी : फीस माफ होने के साथ शुरू हुई पंखुड़ी की पढ़ाई, बोली-थैंक्यू महाराज जी

गोरखपुर, 7 जुलाई . आर्थिक दिक्कतों से फीस न जमा कर पाने के चलते स्कूल जाने से वंचित महानगर के पुरदिलपुर निवासी पंखुड़ी त्रिपाठी की पढ़ाई Monday से निर्बाध शुरू हो गई. जनता दर्शन में Chief Minister द्वारा पंखुड़ी की परेशानी का संज्ञान लिए जाने के बाद प्रशासन और शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधन से संपर्क कर पंखुड़ी की फीस माफ करवा दी. फीस माफ होने के साथ कक्षा सात में पढ़ने वाली इस बिटिया ने Monday को स्कूल जाकर क्लास करना शुरू कर दिया है.

पढ़ाई शुरू होने पर पंखुड़ी और उसके माता-पिता ने Chief Minister योगी आदित्यनाथ के प्रति कई बार आभार जताया है. पढ़ाई निर्बाध शुरू होने पर पंखुड़ी ने Chief Minister योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा-थैंक्यू महाराज जी. उसने कहा कि हमारे Chief Minister जी बहुत अच्छे हैं. उनकी मदद से ही पढ़ाई शुरू हो पाई है. पंखुड़ी के पिता राजीव त्रिपाठी और माता मीनाक्षी ने भी Chief Minister को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें सीएम योगी पर पूरा भरोसा है और उनकी सहृदयता और संवेदनापूर्ण कार्यशैली से ही बिटिया की पढ़ाई संभव हुई है.

1 जुलाई को गोरखपुर प्रवास के दौरान गोरखनाथ मंदिर में Chief Minister योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन में पंखुड़ी त्रिपाठी भी पहुंची थी. पंखुड़ी सरस्वती शिशु मंदिर (इंग्लिश मीडियम) पक्की बाग में कक्षा सात में पढ़ती है. जनता दर्शन में उसने सीएम योगी से कहा था, “महाराज जी, मैं पढ़ना चाहती हूं, फीस माफ करवा दीजिए या फीस का इतंजाम करा दीजिए.” उसने बताया था कि पिता राजीव त्रिपाठी को चोट लगने के बाद परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो गया है. मां मीनाक्षी एक शॉप पर नौकरी कर रही हैं. उसके अलावा कक्षा 12 में पढ़ने वाला भाई भी है.

पंखुड़ी ने बताया कि फीस न जमा कर पाने के कारण वह कक्षा सात में पढ़ाई करने नहीं जा पा रही है. उसकी समस्या सुनने के बाद सीएम योगी ने उसे भरोसा दिया था कि उसकी पढ़ाई नहीं रुकने पाएगी. वह खूब पढ़े, फीस माफ कराई जाएगी या फीस का इंतजाम कर दिया जाएगा. इसे लेकर उन्होंने अफसरों को निर्देशित भी किया था और पंखुड़ी की ख्वाहिश पर उसके साथ फोटो भी खिंचवाई थी.

Chief Minister के जनता दर्शन में आए इस प्रकरण के संदर्भित होने के बाद प्रशासन और शिक्षा विभाग ने सरस्वती शिशु मंदिर पक्की बाग के प्रबंधन से संपर्क किया और पंखुड़ी त्रिपाठी की फीस माफ करवाई. साथ ही पंखुड़ी को बताया कि वह Monday से स्कूल जाए. पंखुड़ी आज स्कूल यूनिफॉर्म पहने स्कूल पहुंची और कक्षा सात वर्ग बी में उसकी पढ़ाई शुरू हो गई.

एसके/एएस