भारत न ‘भगवा-ए-हिंद’ बनेगा और न ही ‘गजवा-ए-हिंद’ : मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

बरेली, 7 जुलाई . ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री और रामभद्राचार्य पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि India लोकतांत्रिक देश है. न ही यह ‘भगवा ए हिंद’ बनेगा और न ही ‘गजवा ए हिंद’ बनेगा.

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री और रामभद्राचार्य मौसम के हिसाब से बयान देते हैं. बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले है. तमाम Political दल इसमें कूद गए हैं. इसी सियासी माहौल में दोनों कथावाचकों ने हिंदू राष्ट्र बनाने का ऐलान किया है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि India अगर हिंदू राष्ट्र बना तो इसकी शुरुआत बिहार से होगी.

रजवी ने कहा कि शास्त्री ने यह अपना बयान चुनाव को देखते हुए दिया है. यह बात इसलिए ही कही गई क्योंकि बिहार में चुनाव होने जा रहा है. चुनाव में उन्हें ध्रुवीकरण करना है. हिंदुओं और मुस्लिमों का आपस में बांटना है. यह उनकी रणनीति है. वह चुनाव में एक पार्टी को जिताना चाहते हैं. यह उनका खास मंसूबा है.

मौलाना ने कहा कि दूसरे कथावाचक रामभद्राचार्य ने बयान देते हुए कहा कि India में जिस दिन 80 फीसद हिंदू आबादी हो जाएगी, उस दिन India ‘भगवा ए हिंद’ घोषित कर दिया जाएगा. उनको यह जानकारी नहीं है. India Government की गणना के अनुसार 19 फीसद मुस्लिम आबादी है और 81 प्रतिशत गैर मुस्लिम आबादी है. उन्होंने ‘भगवा ए हिंद’ का नारा ‘गज़वा ए हिंद’ के मुकाबले में दिया है, भले ही वो भगवा ए हिंद का नारा लगा रहे हो, मगर India के मुसलमानों ने गज़वा ए हिंद के नारे को नकार दिया है.

मौलाना ने आगे कहा कि ये दोनों कथावाचक ऐसे बयान दे रहे हैं जिससे कट्टरपंथी विचारधारा वाले लोगों को बल मिल रहा है. इन दोनों के नारों में और कट्टरपंथियों के नारे में क्या फर्क रह जाएगा. इस तरह की बातों से India की छवि धूमिल होती है और कट्टरपंथियों के हौसले बुलंद होते हैं. India कभी भी हिंदू राष्ट्र या इस्लामी राष्ट्र नहीं बन सकता है. यह लोकतांत्रिक देश है. धीरेन्द्र शास्त्री और रामभद्राचार्य के बयान से समस्या हो सकती है और कट्टरपंथी विचारधारा को बल मिल सकता है.

विकेटी/एएस