New Delhi, 7 जुलाई . सासाराम से कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने Monday को कई अहम मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी. इस दौरान उन्होंने केंद्र Government और चुनाव आयोग को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची सुधार के मसले से लेकर पहलगाम आतंकी हमले और Prime Minister Narendra Modi की विदेश नीति पर अपनी बात रखी.
बिहार में मतदाता सूची सुधार को लेकर राजद नेता मनोज झा और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की ओर से Supreme court में दी गई चुनौती पर मनोज कुमार ने कहा कि संविधान ने हमें विरोध करने का अधिकार दिया है, हम कोर्ट में जाएंगे, सड़क पर उतरेंगे, और संसद में आवाज उठाएंगे. यह देश जनता का है, किसी Government का नहीं. फरमान नहीं चलेगा कि जो कहा जाए वह मान लिया जाए.
उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग अपने निर्देशों में बार-बार बदलाव कर रहा है. उन्होंने कहा कि वे (चुनाव आयोग) कभी कहते हैं कि राशन कार्ड जरूरी नहीं, कभी कहते हैं आधार लाओ, पैन कार्ड लाओ, माता-पिता की जन्मतिथि लाओ. यह आदेश नहीं, तानाशाही है. हम 48 घंटे के भीतर बिहार में ऐतिहासिक चक्का जाम करेंगे, और जरूरत पड़ी तो पूरे देश में करेंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान की भूमिका पर सवाल पूछे जाने पर मनोज कुमार ने कटाक्ष किया कि वह कभी कहते हैं लड़ेंगे, कभी कहते हैं नहीं लड़ेंगे, कभी 243 सीटों की बात करते हैं, कभी जनरल सीट की. चिराग पासवान ने चुनाव आयोग जैसी स्थिति बना ली है. वह हर दिन नया बयान देते हैं. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि चिराग के कोर वोटर अब उनसे नाराज हैं. मनोज कुमार ने कहा कि रामविलास पासवान गरीबों के नेता थे, लेकिन चिराग अब पिछलग्गू बन गए हैं. वोटर सवाल पूछ रहे हैं. बयानबाजी से चुनाव नहीं जीता जाता.
ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले को ‘मानवता पर हमला’ बताया, इस पर मनोज कुमार ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि पूरा देश और दुनिया निंदा कर रही है, लेकिन जब हमारी सेना आगे बढ़ रही थी, तब उसे क्यों रोका गया? 25 निर्दोष लोगों की हत्या हुई, एक नेपाली भाई भी मारा गया. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चल रहा था, लेकिन अचानक अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप सीजफायर को लेकर एक पोस्ट कर देते हैं और सब रुक जाता है. क्या अब India ट्रंप के इशारे पर चलेगा?
उन्होंने आगे कहा कि यह कैसी विडंबना है कि आतंकवादियों का गढ़ Pakistan अब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष बन गया? यह ट्रंप का खेल है. अब India और Pakistan को ट्रंप चलाएंगे. जब चाहेंगे भारत-Pakistan में लड़ाई करा देंगे, फिर मध्यस्थता करवा देंगे. Prime Minister को शर्म आनी चाहिए कि पूरी दुनिया साथ थी, फिर भी हमारी सेना को रोक दिया गया. देश आपको माफ नहीं करेगा.
–
पीएसके/केआर