केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के पिता का निधन, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

लखनऊ, 7 जुलाई, . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के पिता और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री आनंद सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

सीएम योगी के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक भावुक संदेश साझा किया गया है. इस पोस्ट में मुख्यमंत्री ने कहा, “केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के पिता एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद आनंद सिंह का निधन अत्यंत दुःखद है. विनम्र श्रद्धांजलि. प्रभु राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति.”

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने पूर्व सांसद आनंद सिंह के निधन पर एक्स पोस्ट में लिखा, “यूपी सरकार के पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद गोंडा निवासी राजा आनंद सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोक संतप्त परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं. भावभीनी श्रद्धांजलि.”

भाजपा विधायक नितिन अग्रवाल ने एक्स पोस्ट में लिखा, “केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के पिता, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद आनंद सिंह का निधन अत्यंत दुःखद है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. प्रभु राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”

कीर्तिवर्धन सिंह वर्तमान में गोंडा लोकसभा सीट से सांसद हैं और केंद्र सरकार में राज्य मंत्री के रूप में कार्यरत हैं. उनके पिता, आनंद सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान उत्तर प्रदेश के ग्रामीण विकास और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए. खास तौर पर, उन्होंने गोंडा क्षेत्र में अवैध रेत खनन के खिलाफ मजबूत कदम उठाए और स्थानीय समुदायों के लिए शिक्षा और आजीविका के अवसरों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

वीकेयू/केआर