हिमाचल प्रदेश: बाढ़ से हुए नुकसान पर बोले जयराम ठाकुर, केंद्र से आएगी मदद

मंडी, 6 जुलाई . Himachal Pradesh में आई बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई, जिससे लोगों के घर-मकानों को काफी नुकसान हुआ. इस विषय पर पूर्व Chief Minister और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी जिले में जो आपदा आई है, उसके लिए केंद्र Government से जल्द ही मदद मिलेगी, लेकिन उससे पहले प्रदेश Government को चाहिए कि यहां राहत कार्यों में और तेजी लाए.

जयराम ठाकुर ने Sunday को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह लगातार पीएमओ के संपर्क में हैं और कई केंद्रीय मंत्रियों से भी इस विषय पर वार्ता हुई है. केंद्र Government ने हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है और यह मदद जरूर मिलेगी. उन्होंने कहा कि अब मौसम भी साथ दे रहा है तो ऐसे में प्रदेश Government को भी राहत कार्यों में तेजी लाने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि जो दूर दराज के इलाके हैं, वहां पर जल्द से जल्द राशन और अन्य राहत सामग्री पहुंचाने की जरूरत है. उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रदेश Government पूरी गंभीरता से काम करते हुए राहत कार्यों में तेजी लाएगी. सराज, नाचन और करसोग में अभी भी 45 से अधिक लोग लापता हैं. सराज से अब तक 11 शव बरामद कर लिए गए हैं. यह आंकड़ा अभी और बढ़ेगा.

जयराम ठाकुर ने BJP MP और Bollywood एक्ट्रेस कंगना रनौत के दौरे को लेकर कहा कि वह जनप्रतिनिधि के नाते जनता का दुख-दर्द साझा करने आई थीं. सांसद के पास ऐसा कोई प्रावधान नहीं होता कि वो कोई घोषणा कर सके, लेकिन उन्होंने सांसद निधि के माध्यम से मदद करने की बात कही. कंगना ने कहा कि जो भी सांसद निधि प्राप्त होगी, उसे बाढ़ प्रभावित इलाकों में खर्च करके राहत कार्यों में तेजी लाने का प्रयास किया जाएगा.

जयराम ठाकुर ने बताया कि थुनाग और लंबा थाच तक सड़क सुविधाएं बहाल हो गई हैं, लेकिन इससे आगे सड़क मार्ग बहाल करने में अभी और समय लग सकता है. सड़क के साथ अन्य व्यवस्थाएं भी बहाल हो रही हैं. अब मोबाइल कनेक्टिविटी भी बहाल हो गई है. नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है, जिसका अभी अंदाजा लगा पाना मुश्किल है.

उन्होंने बताया कि बतौर विधायक उन्होंने भी अपना कैंप ऑफिस थुनाग में ही शिफ्ट कर दिया है और वे यहीं से सारी व्यवस्थाओं का संचालन कर रहे हैं.

डीकेपी/एससीएच