उज्जैन, 6 जुलाई . Madhya Pradesh के उज्जैन में Saturday रात को मोहर्रम जुलूस के दौरान बवाल हो गया. शहर के खजूर वाली मस्जिद के पास मुस्लिम समाज के लोगों ने Police बैरिकेड गिरा दिए और प्रतिबंधित रास्ते पर मोहर्रम का घोड़ा ले जाने लगे. Police ने तत्काल कार्रवाई करते लाठी चार्ज करना पड़ा. Police ने 16 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. इस दौरान दो Policeकर्मी घायल भी हो गए.
Police के लाठीचार्ज का वीडियो Sunday दोपहर को social media पर वायरल हो गया.
बताया जा रहा है कि Police प्रशासन और मुस्लिम समुदाय के पदाधिकारियों की बैठक में जुलूस के लिए तय मार्ग के बावजूद, कुछ लोगों ने मार्ग बदलने की कोशिश की, जिसके चलते स्थिति बेकाबू हो गई. Police के बैरिकेड्स को तोड़कर जुलूस के कुछ लोगों ने प्रतिबंधित मार्ग की ओर जाने का प्रयास किया. Police को हालात नियंत्रित करने के लिए हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा.
उज्जैन के Police अधीक्षक (एसपी) प्रदीप शर्मा ने बताया कि जुलूस के आयोजक इरफान उर्फ लल्ला के नेतृत्व में घोड़ा खजूर वाली मस्जिद से निकास चौराहा की ओर जाना था, लेकिन कुछ लोगों ने अब्दालपुरा की ओर जाने की कोशिश की. बैरिकेड्स तोड़े जाने के बाद Police को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.
एसपी शर्मा ने बताया कि इस मामले में आयोजक इरफान उर्फ लल्ला सहित 16 लोगों के खिलाफ First Information Report दर्ज की गई है. एसपी ने लाठीचार्ज का वीडियो Sunday दोपहर को social media पर वायरल होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है. लाठीचार्ज के बाद कई लोग अपना घोड़ा छोड़कर भाग गए. घटना में दो Policeकर्मियों को चोटें आईं, जिनका प्राथमिक उपचार किया गया. Police ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए त्वरित कार्रवाई की और अब्दालपुरा की ओर अनधिकृत रूप से जाने की कोशिश करने वालों को खदेड़ दिया. उज्जैन Police ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे.
–
एएसएच/डीएससी