बिहार : कटिहार में ताजिया जुलूस के दौरान बवाल, धार्मिक स्थल पर पथराव का आरोप

कटिहार, 6 जुलाई . बिहार में रविवार को मुहर्रम मनाया जा रहा है. इस दौरान कटिहार में मुहर्रम जुलूस के दौरान बवाल की सूचना है. आरोप है कि नया टोला में एक धार्मिक स्थल पर पथराव किया गया, जिसके बाद दो गुटों में झड़प हो गई.

‎बताया जाता है कि जब मुहर्रम का ताजिया जुलूस नया टोला पहुंचा, तो कुछ असामाजिक तत्वों ने एक धार्मिक स्थल पर पथराव किया और वहां जुलूस देख रहे लोगों के साथ मारपीट की. इस दौरान कई लोगों को चोटें आई हैं. दो-तीन वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की भी सूचना है. इस घटना के बाद तत्काल पुलिस ने मोर्चा संभाला और लोगों को हटाने की कोशिश की.

सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया गया. ‎‎स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों से बातचीत कर शांति बहाल करने की अपील की.

विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जुलूस देख रहे लोगों के साथ लाठी-डंडे से मारपीट की गई. उन्होंने कहा कि अब स्थिति शांत है. ‎

बताया जाता है कि ‎घटना के बाद स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि प्रशासन को तत्काल बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा. देखते ही देखते नया टोला इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रित किया. ‎ ‎

प्रशासन द्वारा जांच शुरू कर दी गई है और मामले में शामिल असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है. जिला प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. ‎

वहीं, गोपालगंज जिले में मुहर्रम जुलूस के दौरान दो गांवों के लोगों के बीच झड़प हो गई. घटना मांझा थाना क्षेत्र में शिकमी ढाला के पास की है, जहां रास्ते के मिलान को लेकर हुए विवाद ने झड़प का रूप ले लिया, जिसमें दोनों ओर से लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले. इस घटना में 10 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनका इलाज सदर अस्पताल और निजी क्लीनिकों में चल रहा है. ‎

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया. ‎इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

‎– ‎

‎एमएनपी/एबीएम/एकेजे