तेजस्वी यादव और राहुल गांधी बिहार को बदनाम कर रहे हैं : शाहनवाज हुसैन

नई दिल्ली, 6 जुलाई . प्यू रिसर्च सेंटर के हालिया सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार, सार्वजनिक लोकतांत्रिक संतोष के मामले में भारत टॉप देशों में शामिल है. साल 2025 में 23 देशों में किए गए सर्वे में 74 फीसदी भारतीय ने कहा कि वे अपने देश के लोकतंत्र से संतुष्ट हैं. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया दी.

शाहनवाज हुसैन ने समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि यह भारत के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. पूरी दुनिया जानती है कि भारत का लोकतंत्र मजबूत है. भारत की लोकतांत्रिक जड़ें मजबूत हैं और इसकी मिसाल पूरी दुनिया में दी जाती है.

उन्होंने कहा कि देश को आगे ले जाने, तरक्की करने और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा योगदान है. इस योगदान की वजह से आज दुनिया में भारत का नाम हो रहा है. आज भारत की साख पूरी दुनिया में बढ़ी है. देश तेजी से तरक्की कर रहा है.

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी की भारत को बदनाम करने की आदत बन गई है. एक नहीं, अनेक बार उन्होंने भारत को बदनाम करने की कोशिश की है. यह बहुत दुखद है कि वह भारत की संसद के नेता प्रतिपक्ष होकर भी हर बार ऐसे सवाल उठाते हैं और भारत को बदनाम करते हैं, जिससे दुनिया में भारत की साख गिरती है. नेता प्रतिपक्ष के तौर पर उन्हें अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए. उनकी जिम्मेदारी सिर्फ सरकार की हर बात का विरोध करना नहीं है, लेकिन लोकतंत्र के मूल्यों की रक्षा करना भी है.

उन्होंने गोपाल खेमका हत्याकांड पर राहुल गांधी के पोस्ट को लेकर कहा कि राहुल गांधी बिहार को बदनाम कर रहे हैं. बिहार को क्राइम कैपिटल कह रहे हैं. इस तरह पोस्ट करके वह बिहार को बदनाम क्यों करना चाहते हैं? बिहार में गोपाल खेमका की हत्या हुई, उसकी जांच चल रही है. इस मामले में शामिल आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे. बिहार में सुशासन है, कानून का राज है. अगर कोई भी ऐसी हरकत होती है, उसके खिलाफ कार्रवाई होती है, लेकिन तेजस्वी यादव और राहुल गांधी बिहार को बदनाम कर रहे हैं.

डीकेपी/एबीएम