New Delhi, 6 जुलाई . राजधानी दिल्ली के सबसे प्रमुख रेलवे स्टेशन (New Delhi रेलवे स्टेशन) का नाम बदलकर ‘अटल बिहारी वाजपेयी रेलवे स्टेशन’ किए जाने की मांग उठी है. इस संबंध में भाजपा के Lok Sabha सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर आग्रह किया है.
अपने पत्र में खंडेलवाल ने लिखा है कि New Delhi रेलवे स्टेशन देश का सबसे व्यस्त और प्रतिष्ठित रेलवे स्टेशन है, जो राजधानी का प्रमुख प्रवेश द्वार भी है. ऐसे में इसका नाम India रत्न और पूर्व Prime Minister अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखना, उनके योगदान को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
खंडेलवाल ने कहा कि पूर्व पीएम वाजपेयी न केवल एक प्रखर वक्ता और दूरदर्शी नेता थे, बल्कि उन्होंने आर्थिक सुधार, बुनियादी ढांचे के विकास और India की वैश्विक पहचान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. दिल्ली न सिर्फ उनकी Political कर्मभूमि रही, बल्कि उनके जीवन से गहरे रूप में जुड़ी भी रही है. ऐसे में दिल्ली के इस ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन का नामकरण उनके नाम पर करना जनभावनाओं का सम्मान होगा.
उन्होंने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि देशभर में कई महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों और सार्वजनिक स्थलों का नाम राष्ट्रीय नायकों पर रखा गया है, जैसे कि Mumbai का ‘छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस’ और Bengaluru का ‘क्रांतिवीर संगोली रायन्ना स्टेशन’. इसी तर्ज पर New Delhi स्टेशन का नाम भी अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाना उपयुक्त होगा.
सांसद खंडेलवाल ने रेल मंत्री से इस प्रस्ताव पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने और आवश्यक प्रक्रिया शुरू करने की अपील की है.
बता दें कि New Delhi रेलवे स्टेशन काफी व्यस्त स्टेशन है, जहां से रोजाना सैकड़ों ट्रेनें परिचालित होती हैं.
–
डीएससी/