रियो डी जेनेरियो, 6 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi अपनी पांच देशों की यात्रा के अगले पड़ाव ब्राजील पहुंच गए हैं जहां रियो डी जेनेरियो में वह 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. यहां पहुंचने पर अनोखे अंदाज में गणेश वंदना “ओम गं गणपतये नमः” के साथ उनका स्वागत किया गया.
ब्राजील के एक स्थानीय म्यूजिकल ग्रुप ने “ओम गं गणपतये नमः” के साथ भारतीय Prime Minister का स्वागत किया. इस प्रस्तुति में पारंपरिक भारतीय लय को ब्राजील के संगीत के साथ मिलाया गया, जिसमें महिला और पुरुष कलाकार शामिल थे. इससे पूरी तरह भक्ति और सम्मान का माहौल बन गया. हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए खड़े Prime Minister मोदी स्पष्ट रूप से भावविभोर नजर आए.
औपचारिक स्वागत के बाद पीएम मोदी ने व्यक्तिगत रूप से कलाकारों से मुलाकात की. एक कलाकार ने कहा, “Prime Minister मोदी को प्रस्तुति का आनंद लेते हुए देखना हमारे लिए बहुत ही प्रेरणादायक और आनंददायक था.”
कलाकारों ने कहा, “उन्होंने हम सभी से हाथ मिलाया और व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद दिया. यह एक बहुत ही खास पल था, जिसे हम कभी नहीं भूलेंगे.”
यह आध्यात्मिक स्वागत Prime Minister मोदी की ब्राजील यात्रा की एक प्रतीकात्मक शुरुआत थी, जो India की सांस्कृतिक विरासत और उसे वैश्विक स्वीकार्यता का एक उदाहरण है.
फिलहाल Prime Minister मोदी की ब्राजील यात्रा उनके पांच देशों के राजनयिक दौरे का हिस्सा है. तीन देशों का दौरा पूरा करने के बाद अगले पड़ाव में पीएम मोदी ब्राजील गए हैं. वह अर्जेंटीना से यहां पहुंचे हैं.
ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी ब्राजील के President लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा के निमंत्रण पर राजधानी ब्रासीलिया की औपचारिक राजकीय यात्रा करेंगे.
social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए Prime Minister मोदी ने लिखा, “मैं ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में उतरा हूं, जहां मैं ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा और फिर President लूला के निमंत्रण पर राजकीय यात्रा के लिए इसकी राजधानी ब्रासीलिया जाऊंगा. इस यात्रा के दौरान उपयोगी बैठकों और संवादों की आशा है.”
Prime Minister मोदी ने ब्राजील में भारतीय समुदाय की तरफ से गर्मजोशी भरे स्वागत की सराहना की. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “ब्राजील के भारतीय समुदाय के सदस्यों ने रियो डी जेनेरियो में बहुत ही शानदार स्वागत किया. यह आश्चर्यजनक है कि वे किस तरह भारतीय संस्कृति से जुड़े हुए हैं और देश के विकास के प्रति भी बहुत भावुक हैं! स्वागत की कुछ झलकियां यहां हैं.” इसके साथ उन्होंने कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें साझा की हैं.
–
डीसीएच/एकेजे