गुजरात में ‘आप’ विधायक की गिरफ्तारी पर केजरीवाल के बयान पर भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने किया पलटवार

नई दिल्ली, 6 जुलाई . गुजरात में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक चैतर वसावा की गिरफ्तारी को लेकर सियासी बयानबाजी तेजी हो गई है. दिल्ली के पूर्व सीएम और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसे भाजपा की साजिश करार दिया. उनके इस बयान पर अब भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश बिधूड़ी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए इस तरह की बातें करते हैं कि आम आदमी पार्टी को भाजपा दबाना चाहती है. कानून सभी के लिए बराबर है.

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने रविवार को समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को नजदीक से जानने वाले लोग यह समझते हैं कि वह हमेशा दूसरों पर आरोप लगाकर अपने कुकर्मों से बचना चाहते हैं. जनता द्वारा चुने गए विधायक का काम जनता की सेवा करना होता है. विधायक होने का मतलब यह नहीं कि आप तानाशाही करेंगे. जनता की सेवा के लिए चुना गया है तो सेवा करनी चाहिए. लेकिन, विधायक तो कानून को अपने हाथ में लेते हैं. समिति के सदस्यों को तय करना और नियम लागू करना सरकार की जिम्मेदारी है, न कि विधायकों की. हर राज्य में, समितियां सरकार द्वारा बनाई जाती हैं. विधायक का काम समितियां बनाना नहीं होता है.

उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल, इसलिए मैदान में उतरते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी पूरी बारात जेल में जाने वाली है. सभी के खिलाफ जांच चल रही है. जनप्रतिनिधि का मतलब ‘बॉस’ होना नहीं है. आम आदमी पार्टी के विधायक को यह समझना चाहिए.

बता दें कि डेडियापाडा तालुका पंचायत कार्यालय में आयोजित एटीवीटी संकलन समिति की बैठक में आप विधायक ने व्यापारी अक्षय जैन सहित छह सदस्यो को समिति में शामिल करने और उनके कार्यों को मंजूरी देने पर सवाल उठाया था. इस दौरान पहले दोनों पक्षों में बहस हुई और फिर बात हाथापाई तक पहुंच गई.

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आदमी पार्टी के विधायक चैतर वसावा की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि गुजरात में आम आदमी पार्टी के विधायक को भाजपा ने गिरफ्तार कर लिया. विसावदर उपचुनाव में ‘आप’ के हाथों मिली हार के बाद भाजपा बौखलाई हुई है, इसलिए यह सब किया गया.

केजरीवाल ने कहा कि भाजपा की यह भूल है कि इस तरह की गिरफ्तारियों से आम आदमी पार्टी डर जाएगी. हम डरने वाले नहीं है. गुजरात की जनता भाजपा सरकार से त्रस्त हो चुकी है. भाजपा के कुशासन, गुंडागर्दी और तानाशाही से परेशान हो चुके हैं. भाजपा को अब गुजरात की जनता जवाब देगी.

डीकेएम/एएस