बिहार : राबड़ी आवास पहुंचा मोहर्रम का ताजिया जुलूस, लालू यादव ने देखे करतब

पटना, 6 जुलाई . बिहार में Sunday को धूमधाम और परंपरागत तरीके से मोहर्रम मनाया जा रहा है. इस मौके पर राजधानी पटना में भी ताजिया जुलूस निकाला गया. ताजिया जुलूस पूर्व Chief Minister राबड़ी देवी के आवास पर भी पहुंचा, जहां सांप्रदायिक सौहार्द देखने को मिला. यहां लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा. बड़ी संख्या में लोग यहां ताजिया जुलूस देखने पहुंचे थे. ‎

मोहर्रम के मौके पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग ताजिया जुलूस के साथ राबड़ी देवी आवास पहुंचे. जुलूस में शामिल लोग उत्साहित नजर आ रहे थे. कुछ युवक ताजिया को लेकर पूर्व Chief Minister राबड़ी देवी के आवास के अंदर पहुंचे. यहां पूर्व Chief Minister राबड़ी देवी ने श्रद्धा के साथ ताजिया की पूजा की. इस धार्मिक आयोजन में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और पूर्व Chief Minister लालू प्रसाद यादव भी मौजूद रहे.

लालू यादव ने हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानियों को याद करते हुए उनके आदर्शों को अपनाने की बात कही. ‎‎इस मौके पर कुछ युवकों ने करतब भी दिखाए. लालू यादव अपने आवास पर कुर्सी पर बैठकर अखाड़े के करतबों का आनंद लेते नजर आए. अखाड़ा दल ने लाठी चलाकर पारंपरिक युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया, जिसे देखकर लालू यादव ने उन्हें उत्साहित किया. ‎ ‎

इस मौके पर लालू यादव की छोटी बेटी चंदा यादव भी ताजिया की पूजा करती नजर आईं. ‎ ‎वैसे यह कोई पहली बार नहीं है कि मोहर्रम का जुलूस पूर्व Chief Minister राबड़ी देवी के आवास पहुंचा हो. प्रत्येक साल ताजिया जुलूस राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचता है और राबड़ी देवी ताजिया की पूजा-अर्चना करती हैं. ताजिया की पूजा-अर्चना के बाद जुलूस आगे के लिए रवाना हो गया. ‎ ‎उल्लेखनीय है कि बिहार में मोहर्रम धूमधाम से मनाया जा रहा है. मोहर्रम को लेकर प्रदेश में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है. ‎

‎– ‎

‎एमएनपी/एएस