मुजफ्फरनगर: पेपर मिल में धमाका, शिफ्ट इंचार्ज की मौत, 4 कर्मचारी झुलसे

मुजफ्फरनगर, 6 जुलाई . उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बड़ी घटना हुई है. रविवार को एक कंपनी में काम करते हुए धमाका हो गया, जिसमें एक कर्मचारी की जान चली गई, जबकि अन्य 4 कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए. घटना थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव तिगरी स्थित वीर बालाजी पेपर मिल में हुई.

जानकारी के मुताबिक, वीर बालाजी पेपर मिल में सुबह तड़के विस्फोट हुआ था. तेज धमाके के साथ मशीन का पार्ट बिखर गया. दीवार का एक हिस्सा भी गिर गया. घटना के समय कंपनी का शिफ्ट इंचार्ज अंकित शर्मा यहां मौजूद था, जो चपेट में आ गया. अन्य 4 कर्मचारी भी इस दौरान झुलस गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के लोगों के घर भी हिल गए. इससे गांव के लोगों में भी दहशत फैल गई थी. जानकारी जुटाने पर फैक्ट्री में धमाके के बारे में पता चला. यहां देखा तो सब बिखरा पड़ा था. स्थानीय व्यक्ति के मुताबिक, एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि 4 कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए थे.

उन्होंने आरोप लगाए कि इस फैक्ट्री का शुरू से ही विरोध किया गया था. इसके कारण यहां प्रदूषण फैल रहा था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. हवा के साथ पानी भी दूषित हो चुका है, जिससे लोगों में कैंसर की बीमारी फैल रही है.

फिलहाल स्थानीय लोग मृतक अंकित शर्मा के परिवार के साथ खड़े होकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

मृतक के परिजनों ने कहा कि दूसरा स्टाफ नहीं आने पर रात में अंकित को फैक्ट्री में रोका गया था. हमें सुबह साढ़े 5 बजे हादसे की जानकारी दी गई थी. मृतक अंकित के परिजनों ने सवाल उठाए हैं कि रात 11 बजे से फोन बंद था. सुबह साढ़े 5 बजे सीधे घटना की जानकारी दी गई. इस बीच में क्या कुछ हुआ है, इसका पता लगाया जाना चाहिए.

डीसीएच/केआर