एमएलसी 2025 : टेक्सास सुपर किंग्स ने सिएटल ओकार्स को 51 रन से रौंदा

नई दिल्ली, 6 जुलाई . टेक्सास सुपर किंग्स ने मेजर लीग क्रिकेट-2025 (एमएलसी) के 28वें मैच को अपने नाम किया. यह मुकाबला फ्लोरिडा में खेला गया, जिसमें सिएटल ओकार्स को 51 रन से करारी हार झेलनी पड़ी.

टेक्सास सुपर किंग्स 10 में से सात मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर मौजूद है. टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. वहीं, सिएटल ओकार्स ने 10 में से सात मैच गंवा दिए हैं. टीम के पास अभी भी अगले दौर में पहुंचने का मौका है.

टेक्सास सुपर किंग्स के अलावा सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और वाशिंगटन फ्रीडम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. वहीं, लास एंजिल्स नाइट राइडर्स इस रेस से बाहर हो चुकी है.

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी टेक्सास सुपर किंग्स ने चार विकेट गंवाकर 188 रन बनाए. टीम 49 के स्कोर तक अपने दो विकेट गंवा चुकी थी. यहां से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने शुभम रांजणे के साथ तीसरे विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की.

फाफ डु प्लेसिस ने 52 गेंदों में चार छक्कों और छह चौकों की मदद से 91 रन बनाए. वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे, जबकि रांजणे 41 गेंदों में 65 रन बनाकर नाबाद रहे. उनकी इस पारी के दौरान तीन छक्के और चार चौके देखने को मिले.

विपक्षी टीम की ओर से जसदीप सिंह और कैमरून गैनन ने एक-एक विकेट चटकाया.

इसके जवाब में सिएटल ओकार्स 18.4 ओवरों में 137 रन पर सिमट गई. इस टीम के लिए सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स ने 28 गेंदों में सर्वाधिक 35 रन की पारी खेली, जबकि शिमरोन हेटमायर ने 26 रन बनाए. इनके अलावा कप्तान सिकंदर रजा ने 23 रन की पारी खेली.

टेक्सास सुपर किंग्स की ओर से एडम मिल्ने ने 3.4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 23 रन देकर पांच विकेट चटकाए. वहीं, नूर अहमद और अकील हुसैन ने दो-दो शिकार किए. मार्कस स्टोइनिस ने एक विकेट अपने नाम किया.

आरएसजी/एएस