पीएम मोदी ने दलाई लामा को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, बताया- प्रेम और करुणा के प्रतीक

New Delhi, 6 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi ने Sunday को दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की प्रार्थना की.

Prime Minister मोदी ने अपने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “मैं 1.4 अरब भारतीयों के साथ परम पावन दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं. वह प्रेम, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन के स्थायी प्रतीक रहे हैं. उनका संदेश सभी धर्मों में सम्मान और प्रशंसा की प्रेरणा रहा है. हम उनकी अच्छी सेहत और लंबी उम्र की प्रार्थना करते हैं.”

Prime Minister मोदी इस वक्त ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में हैं, जहां वे 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने और राजकीय यात्रा पर हैं.

यह शुभकामनाएं उस समय आई हैं जब दलाई लामा के उत्तराधिकारी को लेकर विवाद चल रहा है. चीन ने India से कहा है कि वह इस मामले में ‘सावधानी’ बरते. चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि India को अपने शब्दों और कार्यों में सावधानी रखनी चाहिए और चीन के अंदरूनी मामलों, खासकर तिब्बत से जुड़े मुद्दों में दखल नहीं देना चाहिए.

Himachal Pradesh के धर्मशाला में रहने वाले दलाई लामा को बीजिंग एक अलगाववादी मानता है. चीन को दलाई लामा का अंतरराष्ट्रीय नेताओं से मिलना या किसी Governmentी कार्यक्रम में जाना पसंद नहीं है.

साल 2021 में, Prime Minister मोदी ने दलाई लामा को उनके 86वें जन्मदिन पर सार्वजनिक रूप से शुभकामनाएं देकर एक बड़ा बदलाव किया. इससे पहले की Governmentें आम तौर पर दलाई लामा से दूरी बनाए रखती थीं ताकि चीन नाराज न हो. लेकिन 2021 में Prime Minister मोदी ने खुले तौर पर उन्हें शुभकामनाएं देकर इस पुराने रवैये से साफ तौर पर अलग रास्ता अपनाया, जो India की रणनीति में एक अहम बदलाव था.

14वें दलाई लामा को अमेरिकी विदेश मंत्री ने ‘बेजुबानों की आवाज’ कहते हुए बधाई दी. अपने 90वें जन्मदिन से पहले, नोबेल शांति पुरस्कार विजेता ने कहा था, ‘दलाई लामा की प्रथा भविष्य में जारी रहेगी. मेरे मरने के बाद उत्तराधिकारी का चयन तिब्बती बौद्ध परंपराओं के अनुसार होगा.’

पीएसके/केआर