आषाढ़ी एकादशी की प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, भगवान विट्ठल से सुख-समृद्धि का मांगा आशीर्वाद

New Delhi/Mumbai , 6 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi ने देशवासियों को आषाढ़ी एकादशी पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. पूरे देश में Sunday को आषाढ़ी एकादशी यानी देवशयनी एकादशी पर लोग भगवान विष्णु की भक्ति और उपासना में लीन हैं. इस खास मौके पर Prime Minister मोदी, Maharashtra के सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने सभी के लिए सुख-समृद्धि की कामना की है.

पीएम Narendra Modi ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “देशवासियों को आषाढ़ी एकादशी की असीम शुभकामनाएं. यह पावन अवसर हर किसी के लिए फलदायी सिद्ध हो, यही कामना है.”

एक अन्य पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, “आषाढ़ी एकादशी के इस पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं! भगवान विट्ठल जी का आशीर्वाद हम पर सदैव बना रहे, यही विट्ठल जी के चरणों में हमारी प्रार्थना और कामना है. भगवान विट्ठल जी हमें सुखी और समृद्ध समाज की ओर ले जाते रहें, और हम भी गरीबों और वंचितों की सेवा करते रहें.”

आषाढ़ी एकादशी को Maharashtra में “पंढरपुर यात्रा” के रूप में भी मनाया जाता है. इस मौके पर Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने भगवान विठ्ठल जी के चरणों में जनता और अन्नदाताओं के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की. देवेंद्र फडणवीस ने परिवार के साथ भगवान विठ्ठल की पूजा-अर्चना की.

उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर आज पंढरपुर में देवी विठ्ठल-रुक्मिणी के चरणों में अपनी पत्नी अमृता और बेटी दिविजा के साथ महापूजा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इस अवसर पर देवी विठ्ठल-रुक्मिणी के दर्शन से उनका मन प्रसन्न हो गया. उन्होंने देवी विठु माऊली और देवी रखुमाई के चरणों में नतमस्तक होकर किसानों, मेहनतकश लोगों और राज्य के सभी लोगों की सुख-समृद्धि और Maharashtra के विकास के लिए प्रार्थना की.”

Maharashtra के उपChief Minister एकनाथ शिंदे Sunday की सुबह Mumbai के वडाला में श्री विट्ठल मंदिर पहुंचे. यहां डिप्टी सीएम शिंदे ने आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर श्री विट्ठल मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने प्रदेशवासियों को आषाढ़ी एकादशी की शुभकामनाएं भी दीं.

डीसीएच/केआर