चीन की भाषा बोलते हैं राहुल गांधी : भाजपा प्रवक्ता आरपी सिंह

New Delhi, 5 जुलाई . Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति का जिक्र करते हुए कहा था कि Prime Minister Narendra Modi इस नीति के आगे झुक जाएंगे. राहुल के इस बयान के बात Political हलकों में इस बयान को लेकर खूब शोर हो रहा है. इस पर Political प्रतिक्रिया तेज हो गई है. भाजपा की तरफ से राहुल गांधी के इस बयान पर जमकर खरी-खोटी सुनाई जा रही है. भाजपा प्रवक्ता आरपी सिंह ने इसी बयान को लेकर राहुल गांधी पर चीन की भाषा बोलने का गंभीर आरोप लगाया.

भाजपा प्रवक्ता आर.पी. सिंह ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “राहुल गांधी चीन की भाषा बोलते हैं. चीन से उन्हें जो कहा जाता है, वह वही चीज बोलते हैं. स्पष्टता के साथ Prime Minister Narendra Modi और केंद्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कह दिया है कि जो भी India के हित में है उससे कहीं पर भी समझौता नहीं किया जाएगा. जो India के लिए जरूरी है, वही होगा.”

कर्नाटक Government के फेक न्यूज एक्ट की तुलना अंग्रेजों के जमाने के रॉलेट एक्ट से किए जाने पर आरपी सिंह ने कहा, “जो पार्टी व्यक्ति की अभिव्यक्ति की आजादी और संविधान की बात करती है, वह खबरों से डरती है. उन्हें सच का आईना देखते हुए शर्म आती है और डर लगता है.”

चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष के विरोध पर भाजपा प्रवक्ता ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, “यह एक समान्य प्रक्रिया है, यह होना ही था. आगे जिस राज्य में चुनाव होगा, वहां पर भी ऐसा होगा. अभी बिहार में हो रहा है और भविष्य में बंगाल, यूपी में भी होगा. जो लोग इसके विरोध में हैं, वह बांग्लादेशी और रोहिंग्या वोटर्स की चिंता में ऐसा कर रहे हैं.”

बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के विरोध में महागठबंधन के चक्का जाम करने की धमकी वाले बयान पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “विपक्ष चक्का जाम करे या कुछ और करे, लेकिन संवैधानिक संस्था के तौर पर चुनाव आयोग का जो काम है, वह उसे कर रहा है.”

Maharashtra में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के संयुक्त रैली पर आर.पी. सिंह ने कहा, “दोनों नेता और उनकी पार्टी Political तौर पर हाशिए पर हैं, इसलिए वो साथ आ रहे हैं. जहां तक मराठी भाषा का विषय है, वह जानबूझकर विवाद कर रहे हैं.”

एससीएच/जीकेटी