बीजिंग, 5 जुलाई . चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने प्रेस वार्ता में कहा कि चीन समग्र अफगान जनता के प्रति मैत्रीपूर्ण कूटनीति जारी रखेगा और विभिन्न क्षेत्रों में चीन और अफगानिस्तान के आदान-प्रदान व सहयोग का समर्थन करता है.
रूस द्वारा अफगानिस्तान की तालिबान Government को औपचारिक मान्यता देने पर संबंधित सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने यह बात कही.
माओ निंग ने कहा कि चीन रूस और अफगान अंतरिम Government के संबंधों के नए विकास का स्वागत करता है. अफगानिस्तान के परंपरागत मैत्रीपूर्ण पड़ोसी के नाते शुरू से ही चीन का विचार है कि अफगानिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के बाहर नहीं रखना चाहिए.
प्रवक्ता ने कहा कि चीन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा अफगान अंतरिम Government के साथ संवाद की मजबूती करने का समर्थन करता है, अफगान अंतरिम Government को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की चिंता के प्रति सक्रियता से जवाब देने का प्रोत्साहन करता है, अफगानिस्तान का पुनर्निर्माण व विकास पूरा करने में सहायता करता है, अफगानिस्तान द्वारा हिंसक आतंकवादी शक्ति पर प्रहार करने और क्षेत्रीय शांति, स्थिरता व समृद्धि के लिए सकारात्मक योगदान देने का समर्थन करता है. चाहे अफगानिस्तान की बाहरी व आंतरिक परिस्थिति में कैसे भी बदलाव आएं, चीन और अफगानिस्तान के बीच राजनयिक संबंध कभी ठप नहीं हुए.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/