मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण 27 प्रतिशत करने के लिए कांग्रेस करेगी आंदोलन

Bhopal , 5 जुलाई . Madhya Pradesh की कांग्रेस इकाई ने राज्य की मोहन यादव Government पर अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही ऐलान किया है कि वह ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने के लिए आंदोलन का रास्ता चुनेगी.

पार्टी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर Madhya Pradesh में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण तत्काल लागू नहीं हुआ, तो कांग्रेस ओबीसी समाज के हित में प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन, रैलियां, घेराव और जन-जागरण अभियान शुरू करेगी. यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक ओबीसी समाज को उनका हक नहीं मिल जाता, चाहे इसके लिए हमें सत्ता के गलियारों को हिलाना ही क्यों न पड़े.

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि Madhya Pradesh की बीजेपी Government ने ओबीसी समाज के साथ धोखाधड़ी, विश्वासघात और शर्मनाक अन्याय की सारी हदें लांघ दी हैं. ओबीसी वर्ग को अपना हक न मिले, इसके लिए संविधान के मूल ढांचे से भी खिलवाड़ कर रही है.

उन्होंने आगे कहा कि उच्चतम न्यायालय के बार-बार के स्पष्ट और कड़े निर्देशों को पैरों तले रौंदते हुए, Chief Minister मोहन यादव की Government ओबीसी को उनके 27 प्रतिशत आरक्षण के संवैधानिक हक से वंचित रख रही है. यह ओबीसी विरोधी मानसिकता का सबसे घिनौना और क्रूर चेहरा है, जो लोकतंत्र, संविधान और सामाजिक न्याय की हत्या कर रहा है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने बीजेपी Government पर प्रहार करते हुए कहा कि यह Government ओबीसी समाज के हक को कुचलने की साजिश में लिप्त है और Supreme court के आदेशों को भी ठुकरा रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर Government ने तत्काल कार्रवाई नहीं की, तो Madhya Pradesh कांग्रेस ओबीसी समाज के साथ मिलकर पूरे प्रदेश में आंदोलन की शुरुआत करेगी.

एसएनपी/एबीएम