New Delhi, 5 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi ने 3 और 4 जुलाई को त्रिनिदाद एंड टोबैगो की आधिकारिक यात्रा की. ये यात्रा पिछले 26 वर्षों में किसी भारतीय Prime Minister की पहली द्विपक्षीय यात्रा थी.
यह दौरा विशेष रूप से 1845 में भारतीयों के पहली बार त्रिनिदाद आगमन की 180वीं वर्षगांठ के अवसर पर हुआ, जिससे इस यात्रा को सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और भावनात्मक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
त्रिनिदाद एंड टोबैगो की Prime Minister कमला पर्साद-बिसेसर के निमंत्रण पर हुई इस यात्रा के दौरान, Prime Minister मोदी को देश का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान, “ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो” प्रदान किया गया. यह सम्मान उन्हें India और वैश्विक मंच पर उनके नेतृत्व और योगदान के लिए दिया गया.
दोनों देशों के Prime Minister ने व्यापक द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. बातचीत में स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति, खेल, व्यापार, कृषि, न्यायिक सहयोग, आईसीटी और स्किल डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में मजबूत साझेदारी को और गति देने पर सहमति बनी.
India की यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) प्रणाली को अपनाने वाला त्रिनिदाद एंड टोबैगो कैरेबियन क्षेत्र का पहला देश बना, जिसकी Prime Minister मोदी ने सराहना की. दोनों देशों ने इंडिया स्टैक के तहत डिजिलॉकर, ई-साइन और जीईएम जैसे प्लेटफॉर्म पर सहयोग बढ़ाने की बात कही. त्रिनिदाद ने राज्य भूमि पंजीकरण प्रणाली के डिजिटलीकरण में India से सहायता मांगी.
Prime Minister मोदी ने त्रिनिदाद एंड टोबैगो की डिजिटल शिक्षा योजना को समर्थन देने के लिए 2 हजार लैपटॉप भेंट किए. साथ ही उन्होंने स्थानीय छात्रों को India के विभिन्न छात्रवृत्ति कार्यक्रमों के तहत उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया.
India ने त्रिनिदाद की राष्ट्रीय कृषि विपणन और विकास निगम को 10 लाख अमेरिकी डॉलर मूल्य की कृषि मशीनरी की सहायता दी. प्राकृतिक खेती, समुद्री शैवाल आधारित उर्वरक, और बाजरा उत्पादन जैसे क्षेत्रों में भी India सहयोग करेगा.
India ने 20 हीमोडायलिसिस यूनिट और 2 समुद्री एम्बुलेंस दान की हैं. साथ ही, 800 लोगों के लिए कृत्रिम अंग फिटमेंट शिविर आयोजित करने की घोषणा की गई. त्रिनिदाद Government द्वारा इंडियन फार्माकोपिया की मान्यता से दोनों देशों के बीच फार्मा क्षेत्र में सहयोग और गहरा होगा.
संस्कृति के क्षेत्र में Prime Minister मोदी ने त्रिनिदाद के पुजारियों को India में प्रशिक्षण देने की घोषणा की, जो ‘गीता महोत्सव’ में भाग लेंगे. दोनों देशों ने इस उत्सव को India और त्रिनिदाद दोनों में संयुक्त रूप से मनाने पर सहमति व्यक्त की. महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट फॉर कल्चरल कोऑपरेशन के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों को 2025-28 तक के लिए नवीन समझौता किया गया.
खेलों में, विशेष रूप से क्रिकेट को लेकर साझा उत्साह का जिक्र करते हुए Prime Minister मोदी ने त्रिनिदाद की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को India में प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव भी दोहराया.
त्रिनिदाद का ग्लोबल बायोफ्यूल एलायंस और कोएलिशन फॉर डिजास्टर रेसिलिएंट इन्फ्रास्ट्रक्चर (सीडीआरआई) में शामिल होना India की “मिशन लाइफ” पहल के प्रति साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है. India त्रिनिदाद के विदेश मंत्रालय के मुख्यालय पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाने के लिए सहायता प्रदान करेगा.
त्रिनिदाद एंड टोबैगो ने India के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के लिए समर्थन दोहराया, वहीं India ने 2027-28 के लिए त्रिनिदाद की गैर-स्थायी सदस्यता की उम्मीदवारी का समर्थन किया. दोनों नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र में सुधार, वैश्विक दक्षिण की आवाज को बल और शांति व जलवायु न्याय की आवश्यकता पर बल दिया.
Prime Minister मोदी ने घोषणा की कि त्रिनिदाद में बसे भारतीय प्रवासियों की छठी पीढ़ी तक को ओसीआई (ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया) कार्ड जारी किए जाएंगे. साथ ही, नेल्सन आइलैंड को संस्कृतिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने और भारतीय आगमन रिकॉर्ड्स को डिजिटाइज करने पर सहमति बनी.
Prime Minister मोदी ने त्रिनिदाद एंड टोबैगो की जनता और Government का सद्भावना और अतिथि सत्कार के लिए आभार प्रकट किया और Prime Minister कमला पर्साद-बिसेसर को India आने का निमंत्रण दिया. दोनों नेताओं ने इस सफल यात्रा को भारत-त्रिनिदाद संबंधों के एक नए युग की शुरुआत बताया और साझा लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित एक मजबूत, समावेशी और भविष्यदर्शी साझेदारी की प्रतिबद्धता दोहराई.
–
पीएसके